राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

SL vs WI T20 Series: श्रीलंका ने रचा इतिहास, पहली बार टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया

SL vs WI T20 Series: श्रीलंका की टीम ने तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। दोनों टीमों के बीच हुई तीन मैचों की इस सीरीज (SL vs WI T20 Series) पर मेजबान...
09:11 AM Oct 18, 2024 IST | Surya Soni

SL vs WI T20 Series: श्रीलंका की टीम ने तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। दोनों टीमों के बीच हुई तीन मैचों की इस सीरीज (SL vs WI T20 Series) पर मेजबान टीम ने 2-1 से अपने नाम किया। इस सीरीज से पहले कभी श्रीलंका ने की टीम ने वेस्टइंडीज को नहीं हराया था। ऐसे में इतिहास रचते हुए श्रीलंकाई टीम ने पहली बार टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज टीम को मात दी। तीसरे मैच में श्रीलंका ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।

मेंडिस-परेरा की तूफानी बल्लेबाज़ी:

इस मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज़ों का बड़ा धमाका देखने को मिला। पहले विकेट के लिए पाठ्यम निसंका ने कुशल मेंडिस के साथ मिलकर 5 ओवर में 60 रन बना दिए थे। निसंका के आउट होने के बाद कुशल मेंडिस ने कुशल परेरा के साथ मिलकर तूफानी बल्लेबाज़ी की। इस मैच में मेंडिस ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 68 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके साथ कुसल परेरा ने सिर्फ 36 गेंदों में 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।

पहली बार टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया:

वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ श्रीलंका की टी-20 में यह पहली टी-20 सीरीज जीत हो गई। श्रीलंका की टीम पहली बार टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज भी जीतने में कामयाब हुई है। इस सीरीज के तीनो मैच दाम्बुला में ही हुए, जिसमें पहले मैच में मेहमान विंडीज ने शानदार जीत दर्ज की थी। उसके बाद लगातार दो मैचों में जीत के साथ श्रीलंका की टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु टेस्ट पर बारिश का साया, भारत का ट्रेनिंग सेशन हुआ कैंसिल

Tags :
Kusal MendisPathum NissankaRovman PowellSL vs WI T20ISL vs WI T20I SeriesSri Lanka Cricket TeamWest Indies Cricket team
Next Article