राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

SL vs WI Match: श्रीलंका की शानदार वापसी, दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 73 रनों से हराया

SL vs WI Match: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला (SL vs WI Match) दांबुला में खेला हुआ। इस मैच में श्रीलंका की...
10:06 PM Oct 15, 2024 IST | Surya Soni

SL vs WI Match: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला (SL vs WI Match) दांबुला में खेला हुआ। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने दमदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को 73 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका की टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। अब सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच निर्णायक रहेगा। वेस्टइंडीज ने पहले मैच में मेजबान श्रीलंका को 5 विकेट से हराया था।

पाथुम निसंका का शानदार अर्धशतक:

इस मैच में श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज़ पाथुम निसंका ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक जमाया। पाथुम निसंका ने इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 49 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके भी लगाए। पाथुम निसंका ने शमर जोसेफ के एक ओवर की छह गेंदों पर चौके जड़ डाले। उनकी इस पारी की बदौलत श्रीलंका ने इस पिच पर 162 रनों का स्कोर बनाया। उनके अलावा कुशल मेंडिस और कुशल परेरा ने भी महत्वपूर्ण पारी खेली।

श्रीलंका के स्पिनर्स का दबदबा:

पिछले मैच में वेस्टइंडीज ने 172 रनों का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया था। लेकिन इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ श्रीलंकन स्पिनर्स के जाल में फंस गए। इस मैच में श्रीलंका के दुनिथ वेल्लालगे ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए अपने स्पेल के चार ओवर में सिर्फ नो रन देकर तीन बड़ी सफलता हासिल की। उनके अलावा कप्तान चरिथ असलंका ने भी दो विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज की पूरी टीम इस मैच में सिर्फ 83 रनों पर ढेर हो गई।

सीरीज में 1-1 से हुई बराबरी:

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। श्रीलंका की टीम को पहले मैच में करारी हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन मेजबान टीम ने दूसरे मैच में वापसी करते हुए बड़े मार्जिन से मैच अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही अब सीरीज में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर आ गई है। इस सीरीज का आखिरी मैच भी इसी मैदान पर 17 अक्टूबर को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु टेस्ट पर बारिश का साया, भारत का ट्रेनिंग सेशन हुआ कैंसिल

Tags :
SL vs WI 2ND T20SL vs WI MATCHSL vs WI T20 LIVESL vs WI T20 SCORE
Next Article