• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

SL vs NZ 2nd Test: कीवी खिलाड़ी मैदान पर काली पट्टी पहनकर क्‍यों उतरे..? जानें वजह...

SL vs NZ 2nd Test: न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू हो गया। दूसरे टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका ने तीन विकेट के नुकसान पर 306 रन बना लिए। इस मैच (SL vs NZ 2nd...
featured-img

SL vs NZ 2nd Test: न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू हो गया। दूसरे टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका ने तीन विकेट के नुकसान पर 306 रन बना लिए। इस मैच (SL vs NZ 2nd Test) के पहले ही दिन दिनेश चांदीमल के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला। गाले टेस्ट के पहले दिन कीवी खिलाड़ी मैदान पर काली पट्टी पहनकर उतरे थे। इसको देख कीवी टीम के फैंस हैरान रह गए।

काली पट्टी पहनकर क्‍यों उतरे..?

बता दें न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी गाले टेस्ट के पहले दिन बाएं हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरे। कीवी खिलाड़ियों ने ऐसा अपनी टीम के पूर्व मैनेजर की याद में किया। न्यूजीलैंड टीम के पूर्व मैनेजर इयान टेलर का कुछ ही दिन पहले निधन हो गया था। इसको लेकर शोक व्यक्त करते हुए कीवी प्लेयर्स बाएं हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरे। न्यूजीलैंड बोर्ड की ओर से सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी दी गई।

15 साल बाद सीरीज हार का खतरा:

दो टेस्ट मैचों इस सीरीज में श्रीलंका ने पहले टेस्ट में जीत दर्ज की। श्रीलंका ने पहले टेस्ट मैच में 63 रनों से रोमांचक जीत के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। अब श्रीलंका की नज़र दूसरे टेस्ट मैच में जीत पर रहेगी। इसके साथ ही श्रीलंका की टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। पिछले 15 साल से श्रीलंका की टीम कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत से वंचित है।

दिनेश चांदीमल ने शतक:

इस मैच में दिनेश चांदीमल ने शानदार बल्लेबाज़ी की। चांदीमल ने 174 गेंदों का सामना करते हुए शतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का 16वां टेस्ट शतक हो गया। जबकि कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में चांदीमल ने पहली बार शतक जड़ा। गाले के मैदान चांदीमल ने छठा शतक जड़ा है। चांदीमल ने 116 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स का शिकार बने।

दूसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम:

टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), एजाज पटेल और विलियम ओरोर्के

ये भी पढ़ें: कानपुर में होगा भारत और बांग्लादेश दूसरा टेस्ट, यहां देखें मैच से जुड़ी जानकारी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो