• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

लॉकी फर्ग्यूसन ने 5 महीने बाद की क्रिकेट के मैदान पर वापसी, हैट्रिक लेकर रच दिया इतिहास

Lockie Ferguson Hattrick: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में पांच रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में एक समय श्रीलंका की आसान जीत दिख रही थी। लेकिन तभी कप्तान ने पांच महीने बाद क्रिकेट...
featured-img

Lockie Ferguson Hattrick: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में पांच रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में एक समय श्रीलंका की आसान जीत दिख रही थी। लेकिन तभी कप्तान ने पांच महीने बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन को गेंद थमाई। लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson Hattrick) ने फिर जो कारनामा किया वो इतिहास के पन्नों पर छप गया। दूसरे टी-20 में लॉकी फर्ग्यूसन ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली। इस हैट्रिक के चलते कीवी टीम ने दूसरे टी-20 में रोमांचक जीत दर्ज की।

पांच महीने बाद टी-20 टीम में वापसी:

न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन ने पांच महीने बाद टी-20 मुकाबला खेला था। अपनी तेज़ गति के लिए मशहूर इस गेंदबाज़ ने क्रिकेट में दमदार वापसी करते हुए अपने करियर की पहली हैट्रिक चटकाई। लॉकी फर्ग्यूसन ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटका कर यह कारनामा किया। बता दें फर्ग्यूसन ने दो ओवरों में अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट लिया था, फिर अगले ओवर की शुरूआती दो गेंदों पर भी विकेट चटकाए।

ये बने फर्ग्यूसन के शिकार:

बता दें फर्ग्यूसन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में घातक गेंदबाज़ी की। पहले उन्होंने कुसल परेरा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उसके बाद अगले ही ओवर की दो गेंदों पर लगातार कामिंडु मेंडिस और चरिथा असालंका का विकेट लेकर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम अंकित किया। इसी के साथ फर्ग्यूसन अपने देश के लिए टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं।

न्यूज़ीलैंड की तरफ से हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़:

1. जैकब ओरम - श्रीलंका (साल 2009)
2. टिम साउदी - पाकिस्तान (साल 2010)
3. मिचेल ब्रेसवेल - आयरलैंड (साल 2022)
4. टिम साउदी - भारत (साल 2022)
5. मैट हेनरी - पाकिस्तान (साल 2023)
6. लॉकी फर्ग्यूसन - श्रीलंका (साल 2024)

ये भी पढ़ें: SL vs NZ: न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में श्रीलंका को पांच रनों से हराया, सीरीज में की बराबरी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो