न्यूज़ीलैंड में टी-20 जीत के लिए श्रीलंका को करना पड़ा 18 साल का इंतज़ार
SL vs NZ 3rd T20: न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का समापन हो गया है। गुरूवार को खेले गए मैच में श्रीलंका की टीम ने 7 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही श्रीलंका को न्यूज़ीलैंड की धरती पर काफी सालों बाद पहली टी-20 जीत मिली। हालांकि पहले दो मैचों (SL vs NZ 3rd T20) में जीत के साथ मेजबान टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा जमाया। लेकिन आखिरी मैच में कुसल परेरा की दमदार बल्लेबाज़ी के चलते श्रीलंका को जीत मिली।
टी-20 जीत के लिए 18 साल का इंतज़ार:
बता दें श्रीलंका की टीम के प्रदर्शन पिछले कुछ समय से सुधार नज़र आ रहा है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों में मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन तीसरे मैच में श्रीलंका ने सात रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 2-1 पर खत्म किया। श्रीलंका को इस जीत के लिए 18 साल का इंतज़ार करना पड़ा है। श्रीलंका ने साल 2006 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड में कोई टी-20 मैच जीता है।
कुसल परेरा ने जड़ा तूफानी शतक:
बता दें इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए। श्रीलंका के लिए इस मैच में कुसल परेरा ने तूफानी शतक जड़ा। तीसरे टी-20 मैच में कुसल परेरा ने सिर्फ 46 गेंदों पर 13 चौके और 4 छक्कों की सहायता से 101 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इसके श्रीलंका के कप्तान असलंका ने 46 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम 211 रन ही बना सकी। इस तरह श्रीलंका ने इस मैच में 7 रनों से जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान पर हुई अजीबोगरीब घटना, एक गेंद पर दो बार आउट हुआ बल्लेबाज...