श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे आज, जानें मैच से जुड़ी तमाम जानकारियां...
SL vs NZ 2nd ODI: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानी आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच (SL vs NZ 2nd ODI) पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। ऐसे में आज होने वाले इस मैच में मेजबान टीम जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम इस मैच में जीत के साथ सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। चलिए जानते हैं मैच से जुड़ी सभी जानकारी...
पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल:
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला (SL vs NZ 2nd ODI) पल्लेकेले इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी मददगार है। श्रीलंका के मैदान अमूमन स्पिनर्स के लिए मददगार होते हैं। लेकिन इस पिच का मिजाज अन्य मैदान से थोड़ा अलग हैं। यहां वनडे में कोई भी टीम आराम से 300 रनों के पार स्कोर खड़ा कर सकती हैं।
पल्लेकेले इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में बारिश की खलल देखने को मिल सकती हैं। फिलहाल सुबह के समय काले घने बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दिन के समय बारिश होने की 40 प्रतिशत संभावना हैं। ऐसे में देखना होगा कि मैच के समय बारिश कितनी खलल पहुंचा सकती हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
श्रीलंका: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका (कप्तान), जनिथ लियानागे, कामिंडू मेंडिस, महिश तीक्षणा, जेफरे वेंडरसे, दिलशान मदुशंका और असिथा फर्नांडो
न्यूजीलैंड: विल यंग, टिम रॉबिन्सन, हेनरी निकोल्स, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल हे (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, जैकोब डफी
ये भी पढ़ें: IND vs SA: सैमसन-तिलक के तूफ़ान में उड़ी अफ्रीका, भारत ने टी-20 सीरीज 3-1 से की अपने नाम