• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

SL vs NZ 2024: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका पहला टेस्ट मैच, एक दिन पहले श्रीलंकाई टीम ने की प्लेइंग 11 की घोषणा

SL vs NZ 2024: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 18 सितंबर यानी आज से खेला जाएगा। दोनों टीमें श्रीलंका के गाले मैदान (SL vs NZ 2024) पर आमने-सामने होगी। इस टेस्ट मैच...
featured-img

SL vs NZ 2024: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 18 सितंबर यानी आज से खेला जाएगा। दोनों टीमें श्रीलंका के गाले मैदान (SL vs NZ 2024) पर आमने-सामने होगी। इस टेस्ट मैच से एक दिन पहले ही श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी। इस टीम में ज्यादातार वो ही खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था। युवा बल्लेबाज़ कामिंदु मेंडिस पर घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने का दबाव होगा।

कामिंदु मेंडिस ने इंग्लैंड में किया था कमाल:

श्रीलंका की टीम ने काफी समय बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट मैच में जीत दर्ज की। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में हार के बाद श्रीलंका ने वापसी करते हुए तीसरे मैच में दमदार जीत दर्ज की। इससे पहले श्रीलंका की इस टीम ने भारत को काफी समय बाद अपनी सरजमीं पर वनडे सीरीज में हराया था। अब न्यूज़ीलैंड की टीम के लिए इस सीरीज में चुनौती कम नहीं रहने वाली हैं। श्रीलंका की स्पिन पिच पर टेस्ट में जीत दर्ज करना कीवी टीम के लिए मुश्किल काम होगा।

6 दिन का होगा टेस्‍ट मैच:

बता दें श्रीलंका और न्‍यूजीलैंड के बीच आज से शुरू होने वाला पहला टेस्ट छह दिन तक चलेगा। टेस्ट क्रिकेट अमूमन पांच दिन तक चलता है लेकिन ये टेस्ट मुकाबला 6 दिन तक खेला जाएगा। इसके पीछे की वजह भी हैरान करने वाली है। असल में यह टेस्ट मैच में खेल तो पांच ही दिन जाएगा, लेकिन इसमें एक दिन रेस्ट होगा। क्योंकि 21 सितंबर को श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के चलते अवकाश रहेगा। ऐसे में इस टेस्ट मैच आखिरी दिन 23 सितंबर होगा।

पहले टेस्ट के लिए श्रीलंकाई टीम:

दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, दिनेश चंदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस, रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, लाहिरू कुमारा और असिथा फर्नांडो।

ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल ना करें

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो