SL vs IND 3rd T20: भारत-श्रीलंका तीसरा टी-20 मुकाबला आज, टीम इंडिया में होगा ये बड़ा बदलाव
SL vs IND 3rd T20: भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच श्रीलंका के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में शाम सात बजे खेला जाएगा। इससे पहले खेले गए दो मैचों में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। बता दें इस सीरीज में पहली बार टीम इंडिया अपने नए कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में खेल रही है। जबकि भारतीय कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव को जिम्मेदारी मिली है।
क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया:
सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया ने इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया है। श्रीलंका के खिलाफ भारत ने पहले दोनों मैचों में शानदार जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले जाने वाले तीसरे टी-20 में टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज में 3-0 के साथ क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। टीम इंडिया को इस सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है।
टीम इंडिया में होगा ये बड़ा बदलाव:
टीम इंडिया तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में एक बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है। टीम के उपकप्तान शुभमन गिल दूसरे टी-20 मैच में चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे। ऐसे में तीसरे टी-20 मुकाबले में उनकी वापसी होने के चलते संजू सेमसन को बाहर होना पड़ सकता है। इसके अलावा इस मैच में भारतीय टीम में प्रयोग के तौर पर कुछ गेंदबाज़ों को भी मौका मिल सकता है। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम में भी इस मैच में कई बड़े बदलाव होने तय माने जा रहे हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारत: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकु्मार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, और खलील अहमद
श्रीलंका: कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कुसल परेरा, दिनेश चंडीमल, चरित असलांका, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षणा, रमेश मेंडिस, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो