Siddarth Kaul Retires: एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका!, इस खिलाड़ी ने कहा क्रिकेट को अलविदा
Siddarth Kaul Retires: भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। यहां भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के फैंस को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के लिए खेल चुके सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul Retires) ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
भारतीय तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास:
टीम इंडिया के लिए खेल चुके सिद्धार्थ कौल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। पिछले काफी समय से उनको भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला। जिसके चलते काफी लंबे इंतज़ार के बाद अब उन्होंने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम के लिए कुल 6 इंटरनेशनल मैच खेले। बता दें इस तेज़ गेंदबाज़ ने टीम इंडिया के लिए साल 2018 में अपना डेब्यू किया था।
कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला:
बता दें सिद्धार्थ कौल को भले टीम इंडिया में खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला हो लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपना दबदबा बना के रखा। इसके अलावा वो विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी खेल चुके हैं। उस विश्वकप में उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनाम किया था।
आईपीएल में दिखा चुके हैं जलवा:
टीम इंडिया के लिए सिर्फ छह मैच खेलने वाले सिद्धार्थ ने आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। आईपीएल में इस खिलाड़ी ने साल 2013 में पहली बार दिल्ली की टीम में खेलते हुए अपना दमखम दिखाया था। इसके अलावा वो 2018 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। इस बार नीलामी में उनको कोई खरीदार नहीं मिला।
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025: ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी, 27 करोड़ में लखनऊ ने ख़रीदा