राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी!, शुभमन गिल पूरी तरह से फिट

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने पर्थ में शानदार फतह हासिल की थी। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला एडिलेड में...
09:03 PM Dec 01, 2024 IST | Surya Soni

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने पर्थ में शानदार फतह हासिल की थी। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। यह पिंक बॉल टेस्ट यानी डे नाईट मुकाबला (IND vs AUS) होगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। टीम के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल पूरी तरह से फिट हो गए हैं। अब वो दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।

अभ्यास मैच में दिखाया दम:

बता दें रविवार को भारतीय टीम ने एडिलेड में अभ्यास मैच में हिस्सा लिया। इस अभ्यास मैच में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री इलेवन से हुआ। इसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की। इस मैच में भारत के लिए शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 50 रनों की पारी खेली। इस अभ्यास मैच में गिल पूरी तरह फिट नज़र आए। ऐसे में अब दूसरे टेस्ट मैच में उनकी वापसी लगभग तय मानी जा रही हैं।

शुभमन गिल ने पहला टेस्ट किया मिस:

भारत के इस स्टार बल्लेबाज़ ने पर्थ टेस्ट मैच चोट के कारण मिस किया था। उनको पर्थ टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान अंगुली में चोट लगी थी। हालांकि अब एडिलेड टेस्ट मैच में भी इनकी जगह प्लेइंग 11 में लगभग पक्की मानी जा रही है। गिल के अलावा दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा भी वापसी करेंगे। ऐसे में देवदत्त पडिकल और ध्रुव जुरेल को बाहर होना पड़ सकता हैं।

टीम इंडिया ने जीता अभ्यास मैच:

भारत ने ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री इलेवन की टीम को अभ्यास मैच में हरा दिया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया है। इस मैच में टीम इंडिया ने पूरे 46 ओवर तक बल्लेबाजी की और उन्होंने 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री इलेवन की टीम 240 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

ये भी पढ़ें: NZ vs ENG: जो रूट ने रचा टेस्ट में इतिहास, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ की ये उपलब्धि हासिल

Tags :
Shubman GillShubman Gill big updatesshubman gill injury newsshubman gill injury reportshubman gill injury updateShubman Gill news
Next Article