• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज़ ने मचाया तहलका, टी10 लीग के इतिहास में जड़ा पहला शतक

Abu Dhabi T10 League: किसी भी बल्लेबाज़ के लिए क्रिकेट में शतक जड़ना ख़ास बात होती है। लेकिन फटाफट क्रिकेट के इस युग में टी-20 क्रिकेट (Abu Dhabi T10 League) में शतक लगाना अब आम बात हो गई है। लेकिन...
featured-img

Abu Dhabi T10 League: किसी भी बल्लेबाज़ के लिए क्रिकेट में शतक जड़ना ख़ास बात होती है। लेकिन फटाफट क्रिकेट के इस युग में टी-20 क्रिकेट (Abu Dhabi T10 League) में शतक लगाना अब आम बात हो गई है। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी ने 10-10 ओवर के मुकाबले में शतक जड़कर तहलका मचा दिया। बता दें विंडीज टीम के बल्लेबाज़ शेरफेन रदरफोर्ड का नाम इतिहास के पन्‍नों पर दर्ज हो गया है। उन्होंने टी10 लीग के इतिहास में पहला शतक जड़ा है।

अबुधाबी टी10 लीग में शतक जमाया:

बता दें इस समय अबू धाबी में टी-10 लीग का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रविवार को एक रोचक मुकाबला देखने को मिला। अबुधाबी टी10 लीग में 12वां मुकाबला नॉर्दन वॉरियर्स और यूपी नवाब्‍स के बीच खेला गया। इस मैच में शेरफेन रदरफोर्ड ने नॉर्दन वॉरियर्स के लिए खेलते हुए तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही रदरफोर्ड अबुधाबी टी10 लीग में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

40 गेंदों में ठोका शतक:

शेरफेन रदरफोर्ड को टी-20 का सबसे धाकड़ बल्लेबाज़ माना जाता है। लेकिन उन्होंने टी-10 लीग के मुकाबले में वो कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया। रदरफोर्ड ने यूपी नवाब्‍स के खिलाफ इस मैच में सिर्फ 40 गेंदों में सात चौके और 10 छक्‍के की सहायता से 103 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने अपने हमवतन खिलाड़ी ओडीन स्मिथ के ओवर में पांच छक्‍के जड़े।

ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर मंडराया हार का खतरा, भारत जीत से 7 विकेट दूर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो