शाकिब अल हसन ने किया संन्यास का एलान, अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी टेस्ट
Shakib Al Hasan Retirement: बांग्लादेश के लिए पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से शाकिब अल हसन टीम का हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के क्रिकेट में काफी योगदान दिया। शाकिब (Shakib Al Hasan Retirement) के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। अब उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर है। शाकिब अल हसन ने संन्यास का एलान कर दिया है। अब वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेलेंगे। बता दें इस साल के अंत में अफ्रीका की टीम मीरपुर में टेस्ट मैच खेलेगी, वो शाकिब अल हसन अंतिम टेस्ट मैच होगा।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास:
बता दें टेस्ट क्रिकेट के साथ ही शाकिब ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी। हालांकि अभी उन्होंने यह नहीं बताया कि उनका आखिरी टी-20 मैच कौनसा होगा। माना जा रहा है कि आखिरी टी-20 भी शाकिब बांग्लादेश की सरजमीं पर खेलना चाहेंगे। कयास लगाए जा रहे है कि शाकिब अल हसन वनडे क्रिकेट चैपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं। बता दें गुरुवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कहा कि मीरपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेरा आखिरी टेस्ट होगा।
शाकिब का टेस्ट करियर..?
शाकिब ने करीब 17 साल पहले भारत के खिलाफ साल 2007 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद से अब तक शाकिब ने 70 टेस्ट मैच में 4,600 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाज़ी औसत 38.33 का रहा हैं। टेस्ट में इस खिलाड़ी ने 70 मैच में 31.85 की औसत 242 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने 19 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं।
हसीना की सरकार में मंत्री थे शाकिब:
शाकिब अल हसन बांग्लादेश के सबसे चर्चित स्पोर्ट्सपर्सन माने जाते हैं। उन्होंने बांग्लादेश में चुनाव भी लड़ा हैं। वो सांसद बनकर हसीना की सरकार में मंत्री भी बने थे। हाल ही में बांग्लादेश में हुए हिसंक प्रदर्शन और राजनीतिक तख्तापलट के बाद उन्हें इस्तीफा भी देना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: कानपुर में होगा भारत और बांग्लादेश दूसरा टेस्ट, यहां देखें मैच से जुड़ी जानकारी