राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

साउथ अफ्रीका की रोमांचक जीत, पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया

SA vs PAK: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया। इस मैच में मेजबान अफ्रीका ने रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच (SA vs PAK) में जीत के लिए...
05:15 PM Dec 29, 2024 IST | Surya Soni

SA vs PAK: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया। इस मैच में मेजबान अफ्रीका ने रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच (SA vs PAK) में जीत के लिए साउथ अफ्रीका के सामने 148 रनों का लक्ष्य था। पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ अब्बास की घातक गेंदबाज़ी के आगे अफ़्रीकी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए। लेकिन कागिसो रबाडा और मार्को जेनसन ने नौवें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई।

रबाडा और जेनसन की जोड़ी ने किया कमाल:

बता दें इस मैच में अफ्रीका की दूसरी पारी लड़खड़ा गई थी। पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अफ्रीका के आठ विकेट सिर्फ 99 रनों पर आउट कर दिए। उस समय अफ्रीका को जीत के लिए 49 रनों की दरकरार थी। पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली थी। लेकिन उसके बाद रबाडा और जेनसन की जोड़ी ने कमाल कर दिखाया। रबाडा ने इस मैच में 31 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

मोहम्मद अब्बास ने बरपाया कहर:

भले इस मैच में पाकिस्तान की टीम को हार मिली हो लेकिन उनके तेज़ गेंदबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टेस्ट को रोमांचक बना दिया। अफ्रीका की दूसरी पारी में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद अब्बास ने जमकर कहर बरपाया। उन्होंने दूसरी पारी में छह अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा। यह उनका टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन हो गया।

WTC फाइनल में बनाई जगह:

अफ्रीका की टीम के लिए ये साल टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से काफी अच्छा रहा है। पिछले कई मैचों में मिली लगातार जीत से साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहली बार जगह मिल गई। अब पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ अफ्रीका की टीम इस सीरीज का समापन करना चाहेगी।

ये भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा ले सकते हैं संन्‍यास..?, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज़...

Tags :
Cricket NewsKagiso rabadamarco jansenPAK vs sapakistan vs south africaSA vs PAKSouth Africa vs PakistanSports NewsWTC Points Table
Next Article