SA vs PAK: पाकिस्तान पर मंडराया बड़ी हार का खतरा, अफ्रीका ने दिया फॉलोऑन
SA vs PAK: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला (SA vs PAK) कैपटाउन में खेला जा रहा है। पहले मैच में मिली हार के बाद अब दूसरे टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान की टीम की खस्ता हालत नज़र आ रही है। अफ्रीका ने इस मैच की पहली पारी में 615 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी सिर्फ 194 रनों पर ढेर हो गई। अब अफ्रीका ने पाकिस्तान को फॉलोऑन दे दिया है।
पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा:
पाकिस्तान की टीम को टेस्ट सीरीज में जीत की उम्मीद थी। लेकिन अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में भी बैकफुट पर धकेल दिया। इस समय पाकिस्तान पर बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है। पहली पारी में पाकिस्तान की टीम फॉलोऑन भी नहीं टाल पाई और सिर्फ 194 रनों पर सिमट गई। ऐसे में टेस्ट मैच के चौथे दिन अफ्रीका जल्द से जल्द पाकिस्तान की दूसरी पारी को आउट करना चाहेगी।
अफ्रीका ने दिया फॉलोऑन:
इस मैच की पहली पारी में अफ्रीका के लिए उनके बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। अफ्रीका ने पहली पारी में 615 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी सिर्फ 194 रनों पर सिमट गई। इसके बाद पाकिस्तान को अफ्रीका ने फॉलोऑन दे दिया। हालांकि पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बेहद शानदार शुरुआत की। तीसरे दिन के खेल समाप्ति तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं। अभी भी पारी की हार से बचने के लिए पाकिस्तान की टीम 208 रन पीछे हैं।
मसूद और बाबर ने दिखाया दम:
पहली पारी में सिर्फ 194 रन बनाने के बाद पाकिस्तान की टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन दूसरी पारी में पाक कप्तान शान मसूद और बाबर आज़म ने पहले विकेट के लिए 205 रनों की साझेदारी करते हुए मैच में वापसी का प्रयास किया। इस पारी में शान मसूद ने अपना टेस्ट क्रिकेट का छठा टेस्ट शतक बनाया। जबकि बाबर आज़म 81 रन पर आउट हो गए।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी
.