राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

पाकिस्तान ने पहले वनडे में रोमांचक जीत, अफ्रीका को 3 विकेट से हराया

SA vs Pak 1st ODI: टी-20 सीरीज में मिली हार के बाद पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में दमदार वापसी। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच मंगलवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज (SA vs Pak 1st ODI) का आगाज हुआ।...
12:09 PM Dec 18, 2024 IST | Surya Soni

SA vs Pak 1st ODI: टी-20 सीरीज में मिली हार के बाद पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में दमदार वापसी। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच मंगलवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज (SA vs Pak 1st ODI) का आगाज हुआ। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही पाकिस्तान ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इससे पहले पाकिस्तान को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

पाकिस्तान ने पहले वनडे में रोमांचक जीत:

बता दें इस मैच में अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ख़राब रही। पाकिस्तान ने अपने चार विकेट 60 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद सैम अयूब और सलमान आग़ा ने 141 रनों की साझेदारी करते हुए मैच का पासा पलट दिया और पाकिस्तान को तीन विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

सैम अयूब ने जड़ा शानदार शतक:

इस मैच में पाकिस्तान के युवा ओपनर बल्लेबाज़ सैम अयूब ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा। यह उनके करियर का दूसरा वनडे शतक हो गया। इस मैच में जब पाकिस्तान हार की तरफ जाती दिखाई दे रही थी तब उन्होंने 109 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया। रबाडा और जेनसन जैसे गेंदबाज़ों के सामने अफ्रीका की धरती पर यह शतक काबिले तारीफ़ रहा।

सलमान आगा का ऑलराउंड प्रदर्शन:

बता दें इस मैच में पाकिस्तान की जीत के हीरो सलमान आगा रहे। उन्होंने पहले गेंदबाज़ी में चार महत्वपूर्ण विकेट लेकर अफ्रीका को बैकफुट पर धकेला था। उसके बाद जब पाकिस्तान की टीम 60 रनों पर अपने चार विकेट गंवा चुकी थी, तब उन्होंने अयूब के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने में प्रमुख भूमिका अदा की।

ये भी पढ़ें: WPL 2025 Auction: मुंबई इंडियंस का बड़ा दांव, जी कामलिनी को 1.60 करोड़ में खरीदा

Tags :
PAK vs saPAK vs SA 1st ODIpakistan vs south africasa vs pak 1st ODI REPORTSaim AyubSalman AghaSouth Africa vs Pakistan
Next Article