SA vs PAK 1st T20: जॉर्ज लिंडे का ओवर पड़ा पाकिस्तान पर भारी, अफ्रीका की रोमांचक जीत
SA vs PAK 1st t20: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का मंगलवार को आगाज हुआ। इस सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका (SA vs PAK 1st t20) ने रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट पर 183 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी। इस तरह अफ्रीका ने इस मैच में 11 रनों से जीत दर्ज की।
जॉर्ज लिंडे का ओवर पड़ा पाकिस्तान पर भारी:
बता दें डरबन के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के सामने पाकिस्तान ने जोरदार टक्कर दी। एक समय इस मैच में पाकिस्तान की टीम जीत की तरफ अग्रसर दिखाई दे रही थी। पाकिस्तान टीम के कप्तान रिज़वान ने एक छोर संभाल रखा था। लेकिन अफ़्रीकी ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे का आखिरी ओवर पाकिस्तान पर भारी पड़ गया। उन्होंने इस ओवर में सिर्फ चार रन देकर तीन बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
अफ्रीका की रोमांचक जीत:
डरबन में खेले गए पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 11 रन से हराया। इस मैच में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिज़वान ने 74 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान की टीम को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आखिरी तीन ओवर में पाकिस्तान को 36 रनों की जरुरत थी। लेकिन अफ्रीका के ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे ने करिश्माई गेंदबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिलाई।
मिलर-जॉर्ज लिंडे की तूफानी बल्लेबाज़ी:
बता दें इस मैच में अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने 40 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली। मिलर ने अपनी पारी में 4 चौके और 8 छक्के भी जड़े। जबकि अंतिम ओवर्स में जॉर्ज लिंडे की तूफानी बल्लेबाज़ी देखने को मिली। जॉर्ज लिंडे ने 48 रन की पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाज़ी में चार विकेट भी लिए। इसके साथ ही अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड की पारी से पलटा मैच का पासा, रोहित शर्मा का एक फैसला पड़ा भारी..?
.