अफ्रीका ने पहले वनडे में आयरलैंड को 139 रन से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
SA vs IRE 1st ODI: आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में अफ्रीका को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफ्रीका ने दमदार वापसी करते हुए पहला वनडे 139 रनों से जीता है। इसके साथ ही अफ्रीका (SA vs IRE 1st ODI) ने तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है। बता दें सोमवार को खेले गए इस वनडे मैच में अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 132 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह अफ्रीका की टीम ने पहले वनडे मैच में 139 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। अफ्रीका ने इस जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
आयरलैंड को 139 रन से हराया:
इस मैच में अफ्रीका की टीम को बल्लेबाज़ी में थोड़ी परेशानी जरूर हुई। लेकिन कहते हैं अंत भला तो सब भला.. कुछ इस तरह अफ्रीका के पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 271 रन तक पहुंचाया। इस मैच में अफ्रीका के लिए ने रिकल्टन 102 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों की सहायता से 91 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में युवा बल्लेबाज़ ट्रिस्टन स्टब्स ने 76 रनों का शानदार योगदान दिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने अपनी पारी में 2 चौका और 4 छक्के जड़े। साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को पहले वनडे मैच में 139 रन से हराकर वनडे सीरीज में शानदार आगाज किया है।
मार्क अडेयर ने झटके 4 विकेट:
दूसरे टी-20 में अफ्रीका की हार का कारण बने मार्क अडेयर ने पहले वनडे में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने स्पेल में घातक गेंदबाज़ी करते हुए चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। एक समय अफ्रीका की टीम पर संकट दिखाई देने लग गया था। लेकिन उसके बाद रिकल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स की पारी से मैच का पासा पलट गया था। मार्क अडेयर के अलावा आयरलैंड की तरफ से इस मैच में क्रेग यंग ने 3 विकेट अपने नाम किए। हालांकि अफ्रीका के पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने टीम का स्कोर 271 रनों तक पहुंचा दिया। इसके बाद आयरलैंड के बल्लेबाज़ों ने टीम की लुटिया डुबो दी। इस तरफ आयरलैंड को पहले वनडे में बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, इस सुपरफास्ट बॉलर को मिली जगह
.