SA vs IND: तीसरे टी-20 में कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11, इस खिलाड़ी की छुट्टी तय!
SA vs IND: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह निर्णायक मुकाबला (SA vs IND) सेंचुरियन के मैदान पर खेला जाना है। फिलहाल दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर मौजूद है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच एक बार फिर जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। चलिए जानते हैं इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी रहेगी..?
इस खिलाड़ी की छुट्टी तय!
टीम इंडिया को दूसरे टी-20 में ख़राब बल्लेबाज़ी के चलते हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाई करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 124 रन बनाए। पहले दोनों मैचों में भारतीय युवा ओपनर अभिषेक शर्मा दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं। ऐसे में तीसरे मुकाबले से उनका पत्ता कट सकता है। उनकी जगह रमनदीप सिंह या जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है। ये दोनों ही टी-20 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ माने जाते हैं।
आवेश खान होंगे बाहर..?
इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी भारतीय टीम इस मैच में एक बदलाव तो कम से कम करेगी। इस मैच से रवि बिश्नोई और आवेश खान में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। जबकि टीम इंडिया के लिए यश दयाल पहली बार खेलते दिखाई दे सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ अफ्रीका की टीम में बदलाव की गुंजाइश कम दिखाई दे रही हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान।
साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, रायन रिकेल्टन, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, केशव महाराज, मार्को जेनसेन, गेराल्ड कोएत्जी, एंडिले सिमलेन, नकाबायोमजी पीटर।
ये भी पढ़ें: SL vs NZ: न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में श्रीलंका को पांच रनों से हराया, सीरीज में की बराबरी
.