बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा ले सकते हैं संन्यास..?, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज़...
Rohit Sharma Retirement News: भारतीय टीम पिछले एक महीने से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा है। पहले टेस्ट मैच को पारिवारिक कारणों के चलते मिस करने वाले रोहित शर्मा बाकी तीन मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में अब उनके टेस्ट करियर के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma Retirement News) अश्विन की तरह कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
रोहित शर्मा ले सकते हैं संन्यास..?
बता दें कुछ ही समय पहले रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट को अलविदा कहा था। उसके बाद से उनके टेस्ट करियर से संन्यास की बात सामने आ रही थी। क्रिकेट के जानकार मान रहे थे कि टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के बाद इसका एलान कर सकता हैं। लेकिन अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली हार से टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बहुत ही कम नज़र आ रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा ले सकते हैं।
सोशल मीडिया पर चर्चा तेज़...
मेलबर्न टेस्ट मैच में टीम इंडिया के फैंस को रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन वो सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर उनके फैंस के बीच रोहित शर्मा के संन्यास लेने की चर्चा काफी तेज़ी से हो रही हैं। बताया जा रहा है कि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर अभी मेलबर्न में हैं और संभव है कि वे रोहित के भविष्य को लेकर बातचीत करेंगे।
मेलबर्न टेस्ट में ओपनिंग करने आए रोहित:
बता दें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में रोहित शर्मा ने अपने बैटिंग ऑर्डर में भी बड़ा बदलाव किया। रोहित शर्मा इस मैच में केएल राहुल की जगह ओपनिंग करने आए। लेकिन यहां भी उनका बल्ला बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। इस सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा है, उन्होंने चार पारियों में 22 रन ही बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: WPL 2025 Auction: मुंबई इंडियंस का बड़ा दांव, जी कामलिनी को 1.60 करोड़ में खरीदा