• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मुंबई टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा का जलवा, पहली पारी में चटकाए पांच विकेट

Ravindra Jadeja 5 wicket: वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Ravindra Jadeja 5 wicket) ने पहली पारी में न्यूज़ीलैंड को 235 रनों पर...
featured-img

Ravindra Jadeja 5 wicket: वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Ravindra Jadeja 5 wicket) ने पहली पारी में न्यूज़ीलैंड को 235 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारत के लिए इस पारी में रवींद्र जडेजा का जलवा देखने को मिला। मुंबई टेस्ट में अपनी फिरकी से जडेजा ने पांच विकेट चटकाए। यह टेस्ट क्रिकेट में 14वीं बार था जब टेस्ट में एक पारी में जडेजा ने पांच विकेट झटके हैं।

जहीर खान और ईशांत शर्मा को छोड़ा पीछे:

पिछले काफी समय से टीम इंडिया के लिए संकटमोचक खिलाड़ी के रूप में जडेजा ने अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कभी बल्ले से तो कभी गेंद से कमाल किया है। मुंबई टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए पहली पारी में रवींद्र जडेजा पांच विकेट लेते हुए एक बड़ा कारनामा कर दिखाया। जडेजा ने इस पारी में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में जहीर खान और ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया। अब जडेजा के नाम 314 विकेट हो गए हैं।

दूसरे सत्र में बदला गेम:

इस मैच में एक बार फिर न्यूज़ीलैंड की टीम मजबूत स्थिति में नज़र आ रही थी। विल यंग और डेरिल मिचेल जबरदस्त बल्लेबाज़ी कर रहे थे। लेकिन जब कप्तान रोहित शर्मा ने जडेजा को गेंद थमाई तो मैच एकदम से पलट गया। दूसरे सत्र में जडेजा की फिरकी में कीवी बल्लेबाज़ फंस गए। जडेजा और सुंदर ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड को सिर्फ 235 रनों पर समेट दिया।

2-0 से आगे मेहमान टीम:

इस मैच के परिणाम से कीवी टीम को कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है। क्योंकि न्यूज़ीलैंड ने सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में जीत के साथ सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा लिया है। फिलहाल न्यूज़ीलैंड की टीम तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है।

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सभी टीमों ने की अपनी रिटेंशन सूची जारी, सिर्फ एक क्लिक में जानें तमाम जानकारी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो