पर्थ टेस्ट से पहले पंत की पूर्व हेड कोच द्रविड़ ने की जमकर तारीफ़, कहीं ये बड़ी बात
Rahul Dravid: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच में अब महज कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं। इस टेस्ट मैच को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपने खिलाड़ियों के साथ जीत की रणनीति बनाने में जुटे हैं। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत की जमकर तारीफ़ की।
पंत की द्रविड़ ने की जमकर तारीफ़:
पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने उनको लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं। एक इंटरव्यू में द्रविड़ ने कहा कि ''पंत एक स्पेशल क्रिकेटर हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को बदलकर रख दिया, जो कि अद्भुत है। एमएस धोनी के जाने के बाद उनकी कमी खलने नहीं दी। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उन्होंने उनकी जगह ले ली है, लेकिन निश्चित रूप से, टेस्ट क्रिकेट में, उनका प्रदर्शन बिल्कुल सनसनीखेज रहा है।
टेस्ट में काफी खतरनाक हैं पंत:
बता दें ऋषभ पंत का बल्ला क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जमकर चला हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी उनका बल्ला खूब चला हैं। पंत ने 38 टेस्ट मैच में कुल 2693 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं। उनके फैंस को पंत से पर्थ टेस्ट में भी बड़ी पारी की उम्मीद हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: सैमसन-तिलक के तूफ़ान में उड़ी अफ्रीका, भारत ने टी-20 सीरीज 3-1 से की अपने नाम
.