राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

रहमानुल्लाह गुरबाज का बड़ा कारनामा, कोहली और बाबर आज़म की बराबरी की

Rahmanullah Gurbaz: अफगानिस्तान की टीम ने शुक्रवार को खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में अफ्रीका को हराकर बड़ा धमाका कर दिया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम ने वनडे क्रिकेट में एक नया आयाम...
07:12 AM Sep 21, 2024 IST | Surya Soni

Rahmanullah Gurbaz: अफगानिस्तान की टीम ने शुक्रवार को खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में अफ्रीका को हराकर बड़ा धमाका कर दिया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम ने वनडे क्रिकेट में एक नया आयाम स्थापित कर दिया। यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहला मौका था जब अफगानिस्तान (Rahmanullah Gurbaz) की टीम ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराया है। इस मैच के हीरो ओपनर बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज रहे। जिनके शतक की बदौलत अफ़ग़ान टीम ने अपना स्कोर 300 रनों के पार पहुंचाया।

जीरो से हीरो बने गुरबाज:

इस मैच में गुरबाज ने अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाज़ी की। पहले मैच में जीरो पर आउट होने के बाद उन पर रन बनाने का दबाव ज्यादा था। उन्होंने इस मैच में बड़ा धमाका करते हुए शतक जड़ दिया। जिसके चलते अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 311 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद अफगानिस्तान ने अफ्रीका को महज 134 रनों पर ढेर करके यह मुकाबला 177 रनों से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार वनडे सीरीज में अफ्रीका को मात दी।

अफगान बल्लेबाज गुरबाज ने रचा इतिहास:

इस मैच में गुरबाज ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से शतकीय पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड इस पारी में तोड़े। गुरबाज ने अपनी इस पारी में 10 चौके और 3 छक्कों की सहायता से 110 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। गुरबाज अब वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक शतक जड़ें वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इससे पहले छह शतक के साथ मोहम्मद शहजाद पहले स्थान पर बने हुए थे। गुरबाज वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान के लिए सात शतक लगा चुके हैं।

कोहली और बाबर आज़म की बराबरी की:

गुरबाज अभी वनडे में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। फिलहाल उनकी उम्र महज 22 साल हैं। इतनी कम उम्र में सात शतक सिर्फ दुनिया के दो ही बल्लेबाज़ों ने जड़े हैं। इसमें एक नाम विराट कोहली और दूसरा बाबर आज़म का आता हैं। इस मैच में शतक जड़कर कोहली और और बाबर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

ये भी पढ़े: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, अफ्रीका को लगातार दूसरे वनडे में हरा पहली बार वनडे सीरीज पर किया कब्जा

Tags :
AFG vs SAafg vs sa odiMohammad ShahzadODI SeriesRahmanullah GurbazRahmanullah Gurbaz 7th CenturyRahmanullah Gurbaz hindi newsRahmanullah Gurbaz newsRahmanullah Gurbaz odi centuryRahmanullah Gurbaz odi recordsRahmanullah Gurbaz records
Next Article