रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, जानें कैसा रहा उनका करियर
R Ashwin Retires: टीम इंडिया के सबसे सफल स्पिनर रहे आर. अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin Retires) ने अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है। उन्होंने टीम इंडिया को कई अहम मैचों में अपने दम पर जीत दिलाई। लेकिन अब बढ़ती उम्र के चलते युवा खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए अश्विन ने ये बड़ा फैसला लिया है। बता दें अश्विन ने अपने करियर में कुल 765 विकेट चटकाए।
रिटायरमेंट से पहले कोहली को लगाया गले:
टीम इंडिया के लिए पिछले काफी समय से स्पिन विभाग का जिम्मा संभालने वाले आर. अश्विन ने गाबा टेस्ट मैच के तुरंत बाद अपने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। बता दें उन्होंने अपने संन्यास की जानकारी पहले नहीं दी। मैच के खत्म होने पर पहले अश्विन ने विराट कोहली को गले लगाया। उसके बाद उन्होंने कोच गौतम गंभीर से काफी देर चर्चा की। फिर कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका एलान कर दिया।
जानें कैसा रहा उनका करियर:
दुनिया की किसी भी पिच पर अश्विन ने बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को अपनी फिरकी से परेशान किया। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड है। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने कुल 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 37 बार एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट अपने नाम किए। इसके आलावा 8 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए। इसके अलावा अश्विन ने वनडे में 156 विकेट और टी20 में में 72 विकेट अपने नाम किए।
2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का रहे हिस्सा:
पिछले एक दशक से ज्यादा समय के लिए टीम इंडिया के आर. अश्विन ने क्रिकेट खेला। इस दौरान उनकी मौजूदगी में टीम इंडिया के कई बड़े टूर्नामेंट अपने नाम किए। वो 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे। इसके अलावा उन्होंने 2013 में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीताने में अपनी अहम भूमिका अदा की।
ये भी पढ़ें: WPL 2025 Auction: मुंबई इंडियंस का बड़ा दांव, जी कामलिनी को 1.60 करोड़ में खरीदा