राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

R Ashwin Records: चेन्नई टेस्ट में अश्विन ने लगा दी रिकार्ड्स की झड़ी, विंडीज के दिग्गज गेंदबाज़ को छोड़ा पीछे

R Ashwin Records: भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चारों तरफ अश्विन-अश्विन की गूंज सुनाई दे रही थी। इस मैच में अश्विन (R Ashwin Records) ने कमाल करते...
01:24 PM Sep 22, 2024 IST | Surya Soni

R Ashwin Records: भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हरा दिया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चारों तरफ अश्विन-अश्विन की गूंज सुनाई दे रही थी। इस मैच में अश्विन (R Ashwin Records) ने कमाल करते हुए पहले शतक जड़ा और फिर जब गेंदबाज़ी की बारी आई तो छह विकेट लेकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इस मैच में अश्विन ने वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज़ कर्टली वॉल्श को पीछे छोड़ते हुए शेन वॉर्न की बराबरी की।

अश्विन ने लगा दी रिकार्ड्स की झड़ी:

चेन्नई टेस्ट से पहले आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में नौवें स्थान पर थे। लेकिन चेन्नई टेस्ट में करिश्माई गेंदबाज़ी करते हुए अश्विन ने कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ दिया। कर्टनी वॉल्श के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 519 विकेट दर्ज हैं। अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में छह विकेट लेकर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में आठवें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज वॉल्श को इस मामले में पछाड़ दिया।

टेस्ट में 37वां फाइव विकेट हॉल:

इस टेस्ट मैच में किसी पारी में एक गेंदबाज़ द्वारा पांच विकेट लेना बड़ी बात मानी जाती है। अश्विन इस मामले में अब दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के बराबर पहुंच गए। चेन्नई टेस्ट में अश्विन ने छह विकेट हासिल कर इतिहास रचा। उनका टेस्ट क्रिकेट में ये 37वां फाइव विकेट हॉल था। किसी भी भारतीय गेंदबाज़ ने पहले ये कारनामा नहीं किया। टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन पहले स्थान पर मौजूद है।

आर. अश्विन रहे जीत के हीरो:

भारत के लिए इस मैच में जीत के हीरो आर. अश्विन रहे। पहली पारी में टीम के लिए अश्विन ने धमाकेदार शतक जड़ा था। उसके बाद दूसरी पारी में बांग्लादेश के छह बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस तरह अश्विन को प्लेयर ऑफ़ दी मैच का अवॉर्ड दिया गया। दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम को भारतीय गेंदबाज़ों ने 234 रनों पर ढेर कर दिया। इसमें अश्विन के छह विकेट शामिल रहे।

ये भी पढ़े: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, अफ्रीका को लगातार दूसरे वनडे में हरा पहली बार वनडे सीरीज पर किया कब्जा

Tags :
BangladeshChennaiCourtney WalshIndiaIndia vs BangladeshIndia vs Bangladesh 1st TestIndia Vs Bangladesh Test SeriesMA Chidambaram StadiumRavichandran Ashwin
Next Article