CPL में डी कॉक का बड़ा धमाका, कैरेबियाई प्रीमियर लीग में जड़ा पहला शतक
Quinton de Kock Century: कैरेबियाई प्रीमियर लीग में बल्लेबाज़ों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। एक के बाद एक कई बड़े धमाकेदार मैच इस बार सीपीएल (Quinton de Kock Century) में देखने को मिले हैं। रविवार को सीपीएल में बारबाडोस रॉयल्स और गुआना अमेजन वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में बारबाडोस रॉयल्स ने बड़ी जीत दर्ज की। बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से इस मैच में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा।
क्विंटन डि कॉक की तूफानी बल्लेबाज़ी:
साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक का सीपीएल में जलवा देखने को मिला हैं। उन्होंने बारबडोस के लिए खेलते हुए इस लीग में पहली बार शतक जड़ा। टी-20 करियर में डी कॉक का का यह सातवां शतक था। इस पारी में डी कॉक ने सिर्फ 68 गेंदों का सामना करते हुए 115 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 8 चौके और 9 छक्के लगाए। डी कॉक ने अपना शतक मात्र 60 गेंदों पर लगाया। इस पारी की बदौलत उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
ब्रैंडन मैकुलम, ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी की:
क्विंटन डि कॉक ने सीपीएल में तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। अब उनके नाम टी-20 क्रिकेट में कुल सात शतक हो गए हैं। उन्होंने शतकों के मामले में ब्रैंडन मैकुलम, ग्लेन मैक्सवेल और ल्युक राइट की बराबरी कर ली। अब तक डि कॉक ने 362 टी-20 मुकाबलों में 10384 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 66 अर्धशतक शामिल है। उनके शतक की बदौलत बारबाडोस ने इस मैच में 200 के पार स्कोर बनाया।
बारबाडोस रॉयल्स की टूर्नामेंट में चौथी जीत:
बारबाडोस रॉयल्स और गुआना अमेजन वॉरियर्स की टीमें इस सीजन में शानदार खेल प्रदर्शन कर रही हैं। गुआना अमेजन वॉरियर्स को इस सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा। जबकि दूसरी तरफ बारबाडोस रॉयल्स की टूर्नामेंट में पांच मैचों में यह चौथी जीत हो गई। बारबाडोस रॉयल्स के बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने दिया अपनी फिटनेस पर बड़ा अपडेट, टीम इंडिया में जल्द वापसी!