राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

प्रीति पाल का Paralympics 2024 में बड़ा कमाल, पैरालंपिक्‍स ट्रैक इतिहास में दिलाया पहला पदक

Preethi Pal Bronze Medal: पेरिस में चल रहे पैरालंपिक में भारतीय एथलीट्स ने दूसरे दिन पदकों की झड़ी लगा दी। पहले निशानेबाज़ी में अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल ने इतिहास रचते हुए गोल्ड और ब्रॉन्ज़ मेडल पर कब्जा जमाया। उसके...
07:39 PM Aug 30, 2024 IST | Surya Soni

Preethi Pal Bronze Medal: पेरिस में चल रहे पैरालंपिक में भारतीय एथलीट्स ने दूसरे दिन पदकों की झड़ी लगा दी। पहले निशानेबाज़ी में अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल ने इतिहास रचते हुए गोल्ड और ब्रॉन्ज़ मेडल पर कब्जा जमाया। उसके बाद किसान की बेटी प्रीति पाल (Preethi Pal Bronze Medal) ने भी कमाल दिखाया। भारत की प्रीति पाल ने महिला टी-35 100 मीटर इवेंट में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया।

पैरालंपिक्‍स ट्रैक इतिहास में दिलाया पहला पदक:

भारत को पैरालंपिक्‍स के इतिहास में पहले कई मेडल मिल चुके हैं। पेरिस पैरालंपिक्‍स में भी भारत को पहला ही मेडल गोल्ड के रूप में मिला। लेकिन प्रीति पाल का मेडल कई मायनों में बेहद अहम माना जा रहा हैं। किसान की बेटी ने वो कारनामा किया जो इससे पहले कोई दूसरा भारतीय पैरा एथलीट नहीं कर पाया। पेरिस पैरालंपिक्‍स 2024 में प्रीति ने 14.21 सेकंड में रेस पूरी करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। पैरालंपिक्‍स इतिहास में पहली बार किसी भारतीय पैरा एथलीट को मेडल मिला हैं।

पैरा-एथलेटिक्‍स में भारत का पहला मेडल:

प्रीति पाल ने पेरिस पैरालंपिक्‍स 2024 में जाने से पहले कड़ी मेहनत की थी। जिसका नतीजा उन्हें ब्रॉन्ज़ मेडल मिला। यह पैरा-एथलेटिक्‍स में भारत का पहला मेडल हो गया। इस इवेंट में चीन की झू जिया 13.58 मिनट में रेस पूरी कर गोल्ड मेडल हासिल किया। जबकि दूसरे स्थान पर गुओ कियानकियान रही। जिनको सिल्वर मेडल मिला।

पैरालंपिक्‍स के दूसरे दिन पदकों की लगी झड़ी:

पेरिस पैरालंपिक्‍स 2024 का दूसरा दिन भारत के लिए बेहद खास रहा। भारतीय एथलीट्स ने अपना दबदबा कायम रखा। जहां निशानेबाज़ी में अवनि और मोना ने मेडल हासिल किए और उसके बाद प्रीति पाल ने इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पदक जीतने पर पैरा एथलीट्स को बधाई दी।

ये भी पढ़ें: अवनि लेखरा ने रचा इतिहास, लगातार दूसरे पैरालंपिक्‍स में जीता स्वर्ण पदक

Tags :
ParalympicParalympics 2024Paris 2024Paris ParalympicsPreethi PalPreethi Pal Bronze MedalPreethi Pal Bronze Medal hindi newsPreethi Pal Bronze Medal news
Next Article