आर. अश्विन के रिटायरमेंट पर पीएम मोदी का भावुक पत्र, लिखा- जर्सी नंबर 99 की कमी हमेशा महसूस होगी
PM Modi Letter Ashwin: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच के बाद अचानक इतना बड़ा फैसला लेकर सभी को हैरान कर दिया था। अब उनके रिटायरमेंट पर पीएम मोदी ने भावुक पत्र (PM Modi Letter Ashwin) भेजा हैं। इस पत्र के माध्यम से पीएम मोदी ने उनके खेल के योगदान को याद करते हुए रिटायरमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पीएम मोदी का भावुक पत्र:
आर. अश्विन दुनिया के सबसे महान स्पिनरों में शुमार है। उन्होंने अनिल कुंबले के बाद सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं। उनके संन्यास पर पीएम मोदी ने भावुक पत्र लिखा हैं। मोदी ने अश्विन की जमकर तारीफ की है और उन्हें भारत के महान खिलाड़ियों में से एक बताया है। इस पत्र में पीएम मोदी ने कई यादगार मैचों का भी जिक्र किया हैं। पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा है कि अश्विन का संन्यास लेना 'कैरम बॉल' की तरह रहा।
जर्सी नंबर 99 की कमी हमेशा महसूस होगी: पीएम मोदी
इसके अलावा पीएम मोदी ने लिखा कि ''आपके संन्यास लेने के बाद देश के क्रिकेटप्रेमियों को क्रिकेट के मैदान पर जर्सी नंबर 99 की कमी हमेशा महसूस होगी। कठिन परिश्रम और टीम को हर स्थिति में सबसे ऊपर रखने के लिए मेरी तरफ हार्दिक शुभकामनाएं। इंटरनेशनल क्रिकेट में आपकी तरफ से लिए 765 विकेट सभी विशेष थे. टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवार्ड पाना यह दर्शाता है कि आपने पिछले कई वर्षों में टीम की सफलता पर क्या प्रभाव डाला था।''
जानें कैसा रहा उनका करियर:
दुनिया की किसी भी पिच पर अश्विन ने बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को अपनी फिरकी से परेशान किया। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड है। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने कुल 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 37 बार एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट अपने नाम किए। इसके आलावा 8 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए। इसके अलावा अश्विन ने वनडे में 156 विकेट और टी20 में में 72 विकेट अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें: WPL 2025 Auction: मुंबई इंडियंस का बड़ा दांव, जी कामलिनी को 1.60 करोड़ में खरीदा
.