• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Perth Test: टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाज़ी चुनी.. जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Perth Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत शुक्रवार यानी आज से हो चुकी है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। पर्थ टेस्ट (Perth Test) में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी...
featured-img

Perth Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत शुक्रवार यानी आज से हो चुकी है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। पर्थ टेस्ट (Perth Test) में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। टीम इंडिया के लिए इस मैच में दो खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी एक खिलाड़ी को पदार्पण करने का मौका मिला है।

टॉस जीतकर भारत ने चुनी पहले बल्लेबाज़ी:

पर्थ के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड इतना शानदार नहीं रहा है। इस उछाल भरी पिच पर चौथी पारी में बल्लेबाज़ी करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी है। अब भारतीय बल्लेबाज़ों पर सारा दारोमदार रहेगा कि वो पहली पारी में ज्यादा से ज्यादा स्कोर बनाए। इन दोनों के टीमों के बीच यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का शुभारंभ है और दोनों ही टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।

मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है: बुमराह

बता दें रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है। इस सीरीज में टीम इंडिया की तेज़ गेंदबाज़ी का जिम्मा भी जसप्रीत बुमराह के पास रहेगा। ऐसे में गेंदबाज़ी के साथ उनको टीम को जीताने की रणनीति भी बनानी पड़ेगी। अपनी कप्तानी को लेकर बुमराह ने कहा कि यह सम्मान की बात है। मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है।''

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग -11

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा।

ऑस्ट्रेलिया - नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेज़लवुड।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: सैमसन-तिलक के तूफ़ान में उड़ी अफ्रीका, भारत ने टी-20 सीरीज 3-1 से की अपने नाम

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो