राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रनों पर ढेर

Perth 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम बैकफुट पर नज़र आ रही है। टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने...
10:16 AM Nov 23, 2024 IST | Surya Soni

Perth 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम बैकफुट पर नज़र आ रही है। टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इस मैच (Perth 1st Test) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। हालांकि टीम इंडिया की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई थी। लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की दमदार वापसी करवा दी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 104 रनों पर सिमट गई।

टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर:

पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला है। पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी। जबकि इस मैच में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने तीन सफलता हासिल की। वहीं तीसरे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को 104 रनों पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों में भारतीय गेंदबाज़ों का खौफ नज़र आ रहा था।

ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रनों पर ढेर:

टीम इंडिया की शानदार गेंदबाज़ी के चलते ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी केवल 104 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसमें भी अंतिम विकेट के लिए स्टार्क और हेज़लवुड की जोड़ी ने 25 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। एक समय 79 रनों के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 9 बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन उसके बाद स्टार्क और हेज़लवुड की साझेदारी के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचा पाई। अब भारतीय बल्लेबाज़ों को दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी करनी होगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11:

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा।

ऑस्ट्रेलिया: नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेज़लवुड।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: सैमसन-तिलक के तूफ़ान में उड़ी अफ्रीका, भारत ने टी-20 सीरीज 3-1 से की अपने नाम

Tags :
1st TestBorder Gavaskar Trophy Live Scorecricket live scoreind vs aus live scoreindia vs australiaIndia vs Australia Live ScorePerth 1st TestPerth Test
Next Article