राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Paris Olympics Day 11: विनेश फोगाट ने किया भारत का झंडा बुलंद, क्यूबा की पहलवान को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

Paris Olympics Day 11: भारत के लिए मंगलवार का दिन बड़ा ही खास रहा है। खासकर पहलवानों के दंगल में भारत की महिला रेसलर विनेश फोगाट (Paris Olympics Day 11) ने असंभव को संभव बनाकर लगातार दो जीत दर्ज की।...
10:49 PM Aug 06, 2024 IST | Surya Soni

Paris Olympics Day 11: भारत के लिए मंगलवार का दिन बड़ा ही खास रहा है। खासकर पहलवानों के दंगल में भारत की महिला रेसलर विनेश फोगाट (Paris Olympics Day 11) ने असंभव को संभव बनाकर लगातार दो जीत दर्ज की। महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा में विनेश फोगाट ने क्यूबा की पहलवान लोपेज 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वो भारत की पहली महिला पहलवान बन गई, जिन्होंने रेसलिंग में फाइनल में जगह बनाई।

लोपेज को सेमीफाइनल में मिली करारी हार:

बता दें 50 किलोग्राम भारवर्ग के इस सेमीफाइनल मुकाबले में विनेश के सामने क्यूबा की लोपेज गुजमान थी। विनेश फोगाट ने क्यूबा इस पहलवान को 5-0 से हरा दिया। विनेश फोगाट ने पहले राउंड में 1-0 से बढ़त बन ली थी। मैच के अंतिम क्षणों में विनेश ने डबल लेग अटैक करते हुए चार पॉइंट और हासिल किए। रियो ओलंपिक में चोट की वजह से हटने और फिर टोक्यो ओलंपिक में राउंड ऑफ 16 से बाहर होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानते हुए पेरिस ओलंपिक में देश का झंडा बुलंद किया है।

क्वार्टर फाइनल में शानदार जीत:

रेसलिंग में भारत के लिए आज का दिन बड़ा अहम रहा है। महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा में विनेश फोगाट ने पहले मुकाबले में दुनिया की एक नंबर खिलाड़ी को पटखनी दी। उस जीत के कुछ देर बाद विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल में फिर देश का परचम लहराते हुए शानदार जीत दर्ज की। विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल मैच में यूक्रेन की उकसाना लिवाच को 7-5 से हराया। विनेश की जीत के बाद देशभर में जबरदस्त उत्साह का माहौल नज़र आ रहा है।

यूई सुसाकी रह गई हैरान:

विनेश फोगाट के सामने पहले ही मुकाबले में 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन से सामना हुआ। इस मुकाबले में शुरू में विनेश पिछड़ गई। लेकिन बाद में विनेश ने जोरदार वापसी करते हुए वर्ल्ड चैंपियन यूई सुसाकी को 3-2 से हरा दिया। यह पहला ही मौका है जब यूई सुसाकी को हार का सामना करना पड़ा है। व‍िनेश ने इस जीत के साथ अब क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। एक समय यूई सुसाकी ने 2-0 से बढ़त बना रखी थी, लेकिन अंतिम क्षणों में विनेश ने ऐसा दांव चला जिससे यूई सुसाकी हैरान रह गई।

यह भी पढ़े- Paris Olympics 2024: नोआह लाइल्स की रोमांचक जीत, फोटो फिनिश में जीता 100 मीटर गोल्ड

Tags :
Paris olympics 2024paris olympics 2024 day 11paris olympics 2024 day 11 liveParis Olympics 2024 LIVE UPDATESParis Olympics Day 11 Liveparis olympics day 11 live updatesparis olympics medal tallyparis olympics medal tally 2024Vinesh Phogat
Next Article