Paris Olympics 2024: ओलंपिक में इतिहास रचेगी 14 साल की 'जलपरी' धिनिधि देसिंघु....
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) की शुरुआत में अब महज कुछ दिन शेष रह गए हैं। खेलों के सबसे बड़े इस महाकुंभ में सभी नामचीन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। भारत की तरफ से भी इस बार ओलंपिक में 117 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। पिछली बार टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। इस बार भी पेरिस में भारतीय खिलाड़ी देश का नाम रोशन करने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से लेकर पीवी सिंधु (PV Sindhu) जैसे कई नाम जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। लेकिन एक नाम जिस पर पूरे देश की निगाहें होगी वो है धिनिधि देसिंघु...
जानिए कौन हैं धिनिधि देसिंघु:
ओलंपिक में भारतीय दल में कुल 117 खिलाड़ी शामिल है। इसमें कई स्टार खिलाड़ी भी शामिल है, जिनसे देश को पदक की काफी उम्मीद है। इसी दल में धिनिधि देसिंघु (Dhinidhi Desinghu) का नाम भी शामिल है। इस खिलाड़ी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। इसके पीछे इनकी उम्र को माना जा रहा है। बता दें धिनिधि देसिंघु की उम्र सिर्फ 14 साल है, वो भारतीय दल की सबसे युवा एथलीट है। धिनिधि देसिंघु महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल (Freestyle) में उतरेंगी।
धिनिधि बेंगलुरु से रखती है ताल्लुकात:
पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल की सबसे युवा खिलाड़ी धिनिधि देसिंघु का जन्म बेंगलुरु में हुआ। 17 मई 2010 को जन्मी धिनिधि देसिंघु सबसे चर्चित खिलाड़ियों में शामिल है। जलपरी के नाम से मशहूर धिनिधि से देश को पदक की काफी उम्मीद है। उनकी मां का नाम जेसिथा विजयन हैं, जबकि उनके पिता का नाम देसिंघु तमिलनाडु हैं। उनकी माताजी राष्ट्रीय स्तर की खो-खो खिलाड़ी रह चुकी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनकी मां ने उन्हें तैराकी के लिए प्रोत्साहित किया था।
बचपन में पानी से लगता था धिनिधि को डर:
धिनिधि देसिंघु ने अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बना दिया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जब वो छह साल की थी, तब उन्हें पानी में जाने से काफी डर लगता था। लेकिन उनकी मां ने उन्हें तैराकी के लिए प्रोत्साहित था। जिसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे तैराकी के गुर सीखने शुरू कर दिए। अमेरिका की तैराक केटी लेडेकी को धिनिधि देसिंघु अपना आदर्श मानती हैं। फिलहाल उनकी उम्र सिर्फ 14 साल है और वो भारतीय दल की सबसे युवा खिलाड़ी के तौर पर पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रही है।
धिनिधि देसिंघु का ऐसा रहा प्रदर्शन:
पिछले कुछ समय से धिनिधि देसिंघु का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। कई राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में धिनिधि ने गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। धिनिधि देसिंघु ने इस साल विश्व चैम्पियनशिप 2024 दोहा में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने 54वीं सिंगापुर राष्ट्रीय आयु समूह तैराकी चैम्पियनशिप के 200 मीटर फ्रीस्टाइल गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया था। इसके अलावा इस युवा तैराक ने मलेशिया आमंत्रण आयु समूह तैराकी चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक जीता था।
.