Paris Olympics 2024 Day 7: ऐसा रहेगा भारत का सातवें दिन का पूरा शेड्यूल, मनु भाकर रचेगी इतिहास..!
Paris Olympics 2024 Day 7: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में अब तक कुल तीन मेडल आ चुके हैं। पेरिस ओलंपिक का छठा दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा। छठे दिन की शुरुआत में भारत (Paris Olympics 2024 Day 7) को तीसरा पदक मिलने की ख़ुशी रही। वहीं दिन के आखिरी मुकाबले में स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की हार से बड़ा झटका लगा। लेकिन अब पेरिस ओलंपिक के सातवें दिन एक बार फिर देश को पदक की उम्मीद रहेगी। चलिए जानते हैं भारत का सातवें दिन का पूरा शेड्यूल...
पीवी सिंधु की हार से लगा बड़ा झटका:
पेरिस ओलंपिक के छठे दिन के आखिरी मुकाबले में भारत को बड़ा झटका लगा है। भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भी फैन्स को निराश किया है। वो प्री-क्वार्टर फाइनल का महिला सिंगल्स में अपना मुकाबला हारकर बाहर हो गई हैं। सिंधु को छठी सीड चीन की हे बिंग जियाओ ने 21-19, 21-14 से करारी शिकस्त दी है। इससे पहले दो ओलंपिक में लगातार पीवी सिंधु ने भारत को मेडल दिलाए थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया।
गोल्फ (GOLF)
दोपहर 12.30 बजे – पुरुष व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले दूसरा दौर – शुभंकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर
निशानेबाजी (Shooting)
दोपहर 12.30 बजे से – 25 मीटर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन – ईशा सिंह, मनु भाकर
दोपहर 1.00 बजे से – स्कीट पुरुष क्वालिफिकेशन- पहला दिन – अनंतजीत सिंह नारुका
तीरंदाजी (Archery)
दोपहर 1.20 बजे से – मिक्स्ड टीम 1/8 एलिमिनेशन दौर – भारत बनाम इंडोनेशिया
जूडो (JUDO)
दोपहर 1.30 बजे – महिला +78 किग्रा एलिमिनेशन राउंड ऑफ-32 – तुलिका मान बनाम इडालिस ओरटिड्ज
नौकायन (Sailing)
दोपहर 3.45 बजे – महिला डिंघी रेस-3 – नेत्रा कुमानन
शाम 7.05 बजे – पुरुष डिंघी रेस-3 – विष्णु सरवानेन
हॉकी (hockey)
शाम 4.45 बजे – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत ग्रुप चरण मुकाबला
बैडमिंटन (badminton)
शाम 6.30 बजे – पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल – लक्ष्य सेन बनाम चू टिन चेन
एथलेटिक्स (Athletics)
रात 9.40 बजे – महिला 5000 मीटर हीट-1 – अंकिता ध्यानी
रात 10.06 बजे – महिला 5000 मीटर हीट-2 – पारुल चौधरी
रात 11.40 बजे – पुरुष गोला फेंक क्वालिफिकेशन – तजिंदरपाल सिंह तूर
यह भी पढ़े: पेरिस ओलिंपिक में भारत का खाता खुला, मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज पर लगाया निशाना
.