• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Paris Olympics 2024: भारत को मिला तीसरा मेडल, स्वप्निल कुसाले ने पेरिस में लहराया तिरंगा

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में गुरुवार को भारत के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। मनु भाकर के बाद स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में देश का मान बढ़ाया है। स्वप्निल कुसाले ने 50...
featured-img

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में गुरुवार को भारत के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। मनु भाकर के बाद स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में देश का मान बढ़ाया है। स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया। पेरिस ओलंपिक में अब तक भारत को तीनों पदक निशानेबाज़ी में ही हासिल हुए हैं। पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल मनु भाकर ने जीता। इसके बाद दूसरा पदक मनु भाकर और सबरजोत की जोड़ी ने दिलाया। अब देश को तीसरा पदक स्वप्निल कुसाले ने दिलाया है।

एक समय पिछड़ गए थे स्वप्निल:

पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए तीसरा पदक जीतने वाले स्वप्निल कुसाले महाराष्ट्र से ताल्लुकात रखते हैं। इस मुकाबले में एक समय स्वप्निल कुसाले सातवें स्थान पर खिसक गए थे। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और दमदार वापसी करते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने जिस अंदाज़ में विपक्षी खिलाड़ियों का सामना किया तब एक समय लगा की वो सिल्वर मेडल और गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और उन्हें ब्रॉन्ज़ मेडल से ही संतोष करना पड़ा।

चीन ने जीता गोल्ड मेडल:

स्वप्निल कुसाले ने भारत की झोली में तीसरा पदक दिलाया है। स्वप्निल कुसाले सिर्फ 10 पॉइंट्स के अंतर से सिल्वर और गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए। बता दें इस खेल में चीन के लियु युकान ने 463.6 पॉइंट से गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। जबकि दूसरे स्थान पर यूक्रेन के शूटर शेरी कुलिश रहे। उन्होंने कुल 461.3 अंको के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। जबकि भारत के स्वप्निल कुसाले को 451.4 पॉइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल मिला।

यह भी पढ़े: पेरिस ओलिंपिक में भारत का खाता खुला, मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज पर लगाया निशाना

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो