राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Paris Olympics 2024: शॉटगन में राजस्थान की बेटी से मेडल की उम्मीद, माहेश्वरी चौहान पर टिकी नजरें

Paris Olympics 2024: आज यानी 3 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) का आठवां दिन है। अभी तक के सभी सात दिन पूरी तरह से एक्शन से भरपूर रहे हैं। भारतीय एथलीट्स ने कई रिकॉर्ड तोड़े और कई...
01:09 PM Aug 03, 2024 IST | Ritu Shaw
Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024: आज यानी 3 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) का आठवां दिन है। अभी तक के सभी सात दिन पूरी तरह से एक्शन से भरपूर रहे हैं। भारतीय एथलीट्स ने कई रिकॉर्ड तोड़े और कई नए कीर्तिमान भी स्थापित किए। जबकि कई युवा एथलीटों ने अपना नाम साबित किया है। हर दिन की तरह आठवें दिन भी भारत को एक्शन और मनोरंजन से भरपूर होने के साथ ही पदक की उम्मीद है। ऐसे में आज राजस्थान की बेटी माहेश्वरी चौहान भी पैरिस में भारत का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी।

माहेश्वरी चौहान करेंगी प्रतिनिधित्व

राजस्थान के जालौर की रहने वाली माहेश्वरी चौहान भारतीय शॉटगन टीम को रीप्रेजेंट करेंगी। उनका इवेंट 3,4,5 अगस्त को होगा। माहेश्वरी स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में अनंत के साथ भारत का नेतृत्व करती देखी जाएंगी। जालोर जिले के सियाणा गांव की रहने वाली माहेश्वरी भारतीय शॉटगन टीम में शामिल हैं। उनके नाम स्कीट स्पर्धा का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। इससे पहले उन्होंने लुसैल शूटिंग रेंज में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) फाइनल ओलंपिक क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था।

बचपन में तय कर लिया था लक्ष्य

राजस्थान के जालोर जिले के एक छोटे से गांव की रहन वाली माहेश्वरी चौहान की बचपन से ही निशानेबाजी में दिलचस्पी रही। उन्होंने अपने दादा गणपत सिंह व पिता प्रदीप सिंह को देखकर निशानेबाजी सीखी। आपको बता दें कि, महेश्वरी के दादा और पिता नेशनल लेवल पर खेल चुके हैं। प्रदीप सिंह ने अपनी बेटी के सपनों को उड़ान देने के लिए अपनी 18 बीघा जमीन पर शूटिंग रेंज बनवाया दिया, जहां महेश्वरी रोजाना प्रैक्टिस किया करती थीं। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में महिला स्कीट में व्यक्तिगत पदक जीतने वाली माहेश्वरी चौहान पहली भारतीय हैं।

पैरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन

पेरिस ओलंपिक 2024 भारत का प्रदर्शन अभी तक काफी मिला-जुला रहा है। तीन कांस्य पदक जीतने के साथ, भारत पदक तालिका में 48वें स्थान पर है। आपको बता दें, तीनों पदक निशानेबाजी में ही आए हैं, जिसका श्रेय सरबजोत सिंह, मनु भाकर और स्वप्निल कुसाले जैसे भारतीय निशानेबाजों को जाता है। इसी के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 के आठवें दिन, भारतीय निशानेबाज मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फ़ाइनल के दौरान एक्शन में होंगी। भजन कौर और दीपिका कुमारी सहित भारतीय तीरंदाजी दल व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। अगर वे फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे तो वे पदक भी जीत सकेंगे।

यह भी पढें: IND vs SL: भारत-श्रीलंका मैच रोमांचक अंदाज में टाई, आखिरी 1 रन नहीं बना सकी टीम इंडिया

Tags :
maheshwari chauhanmaheshwari chouhanmanu bhakerParis olympics 2024paris-olympicsRajasthanshotgun in olympics 2024Shotgun skeet event
Next Article