Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के सामने ये एथलीट बनेंगे बड़ी चुनौती...
Paris Olympics 2024: खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ 'ओलंपिक' (Olympics) की शुरुआत होने में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस बार भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक 2024 में 117 एथलीट हिस्सा लेंगे। पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक मेडल जीत के लिए खिलाड़ी अपना पूरा दमखम लगा देंगे। इस बार भारतीय एथलीट भी देश का झंडा बुलंद करने के लिए तैयार है। भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से पदक की सबसे ज्यादा उम्मीद है। लेकिन नीरज चोपड़ा के लिए इस बार राह इतनी आसान नहीं रहने वाली है। उनके सामने ये एथलीट बनेंगे बड़ी चुनौती...
जेकब वडलेज:
नीरज चोपड़ा के सामने सबसे बड़ी चुनौती चेक गणराज्य के एथलीट जेकब वडलेज रह सकते हैं। इससे पहले भी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कई बार कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली थी। अगर बात करें क़तर डायमंड लीग की तो इसमें भी जेकब वडलेज सिर्फ 2 सेंटीमीटर से पिछड़ गए थे। इस बार नीरज चोपड़ा को चेक गणराज्य के इस एथलीट से सावधान रहना होगा।
एंडरसन पीटर्स:
नीरज चोपड़ा को जेकब वडलेज के अलावा ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स से भी सावधान रहना होगा। क्योंकि एंडरसन पीटर्स बड़े टूर्नामेंट में अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरते हैं। पेरिस ओलंपिक में वो नीरज चोपड़ा के लिए चुनौती बन सकते हैं। एंडरसन पीटर्स अपने करियर में अब तक 90 मीटर का मार्क चार बार तय कर चुके हैं, जबकि उनका बेस्ट स्कोर 93 मीटर का रहा है।
जूलियन वेबर:
पेरिस ओलंपिक में इस बार जूलियन वेबर के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें रहेगी। जर्मनी के इस एथलीट ने टोक्यो ओलंपिक में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में जूलियन वेबर चौथे स्थान पर थे। हाल ही में उन्होंने यूरोपीय चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। ऐसे में इस खिलाड़ी से भी नीरज चोपड़ा को सचेत रहने की जरुरत होगी।
.