राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी आज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल्स...

Paris Olympics 2024: खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलंपिक्स की शुरुआत हो चुकी है। पेरिस ओलंपिक में आज उदघाटन समारोह होगा। पेरिस ओलंपिक्स 2024 की ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) आज रात 11 बजे से शुरू होगा। इस उदघाटन समारोह पर...
07:41 PM Jul 26, 2024 IST | Akbar Mansuri

Paris Olympics 2024: खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलंपिक्स की शुरुआत हो चुकी है। पेरिस ओलंपिक में आज उदघाटन समारोह होगा। पेरिस ओलंपिक्स 2024 की ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) आज रात 11 बजे से शुरू होगा। इस उदघाटन समारोह पर पूरी दुनिया की निगाहें रहेगी। इसमें दुनिया के तमाम बड़े एथलीट चार चांद लगाएंगे। चलिए जानते हैं पेरिस ओलंपिक्स के उदघाटन समारोह की पूरी जानकारी...

उदघाटन समारोह में होगा बड़ा बदलाव:

बता दें ओलंपिक इतिहास में ओपनिंग सेरेमनी हमेशा स्टेडियम में होती रही हैं। लेकिन इस बार इसमें बड़ा बदलाव होने जा रहा है। ओलंपिक इतिहास में पहली बार ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के बाहर होने जा रही है। बता दें पेरिस ओलंपिक में एथलीट नए मॉडल के तहत एक नाव के जरिये नदी में परेड करेंगे। प्रत्येक देश के एथलीट एक नाव में सवार होंगे। यह नाव यात्रा ऑस्टरलिट्ज़ ब्रिज से शुरू होगी और ट्रोकाडेरो पर समाप्त होगी। इस यात्रा के समाप्त होने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैकरोन संबोधित करेंगे।

206 देशों के 10,500 एथलीट:

206 देशों के लगभग 10,500 एथलीट 32 खेलों की 329 स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे। पेरिस में 592 एथलीटों के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका का सबसे बड़ा दल प्रतिस्पर्धा कर रहा है, इसके बाद 573 एथलीटों के साथ मेजबान फ्रांस का स्थान है। बेलीज़, लिकटेंस्टीन, नाउरू और सोमालिया की टीमें सबसे छोटी हैं, जिनमें से प्रत्येक में केवल एक खिलाड़ी है। भारत का प्रतिनिधित्व 16 खेलों के 110 एथलीट करेंगे। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और पांच बार के ओलंपियन अचंता शरथ कमल उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे।

कैसे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग:

दुनिया के सबसे खेल टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। इस बार ओलंपिक का आयोजन पेरिस में हो रहा है। ओलंपिक खेलों को लेकर भारत में काफी उत्साह नज़र आ रहा है। भारत से भी 117 खिलाड़ियों का दल पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने पहुंचा है। पेरिस ओलंपिक्स 2024 का उदघाटन समारोह फ्रांस के समयानुयर शाम 7:30 बजे से शुरू होना है। अगर भारत के समय की बात करें तो यह रात 11 बजे शुरू होगा। भारत में इसका लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18 नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग को जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर फ्री में देखी जा सकती है।

यह भी पढ़े: Paris Olympics Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा से जुड़ा ये किस्सा बहुत ही कम लोग जानते हैं..?

यह भी पढ़े: Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, क्वार्टर फाइनल में पहुंची महिला तीरंदाजी टीम

Tags :
Olympics liveOlympics Newsolympics opening ceremonyopening ceremony paris olympics 2024Paris olympics 2024Paris Olympics 2024 indiaparis olympics 2024 india flag bearerparis olympics 2024 neeraj chopraparis olympics 2024 opening ceremonyparis olympics 2024 opening ceremony india time
Next Article