मोहम्मद रिजवान हो सकते हैं पाकिस्तान के वनडे और टी-20 कप्तान, पीसीबी जल्द लेगी फैसला
Pakistan New Captain: हाल ही में पाकिस्तान की वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी के पद से बाबर आज़म ने इस्तीफा दिया था। उसके बाद से इस पद (Pakistan New Captain) के लिए अभी पीसीबी ने कोई एलान नहीं किया है। जबकि पाकिस्तान को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही बड़ा फैसला लेगी। पाकिस्तान के नए कप्तान की रेस में सबसे आगे मोहम्मद रिज़वान का नाम चल रहा है।
कोच गैरी कर्स्टन से भी परामर्श ली:
क्रिकेट जगत में पाकिस्तान की पिछले कुछ समय में काफी किरकिरी हुई है। ऐसे में पीसीबी अब जल्दबाज़ी में कोई फैसला नहीं लेना चाहती है। पाक टीम के नए कप्तान के रूप में मोहम्मद रिज़वान का नाम सबसे आगे चल रहा है। बताया जा रहा है कि इसको लेकर पीसीबी ने कोच गैरी कर्स्टन से भी परामर्श ली। कर्स्टन भी रिज़वान को कप्तान बनाए जाने के पक्ष में बताए जा रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि बाबर के स्थान पर रिज़वान को ये जिम्मेदारी सौंपी जाती है क्या..?
29 अक्टूबर को रवाना होगी पाक टीम:
बता दें इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मुकाबला 28 अक्टूबर को समाप्त होगा। उसके अगले ही दिन पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरनी है। ऐसे में अगले हफ्ते तक पाकिस्तान की वनडे टीम का एलान हो जाएगा। उसके साथ ही पाकिस्तान को नया कप्तान भी मिल जाएगा। इस समय बाबर आज़म के बाद पाकिस्तान की टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में मोहम्मद रिज़वान का नाम शामिल है।
कैसा रहा रिज़वान का करियर:
रिज़वान अपनी विकेटकीपिंग के अलावा बल्लेबाज़ी के लिए भी खूब जाने जाते हैं। टी-20 में उनके नाम बल्लेबाज़ी में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 67 वनडे पारियों में 40.15 की शानदार औसत से 2088 रन बनाए हैं। जबकि टी-20 में उनके नाम 89 टी20 पारियों में 3313 रन दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड की सेमीफाइनल में रोमांचक जीत, विंडीज को आठ रनों से हराया
.