राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Pakistan Head Coach: इस पूर्व खिलाड़ी को बनाया पाक का हेड कोच, जेसन गिलेस्पी को मिली टेस्ट की जिम्मेदारी

Pakistan Head Coach: पिछले काफी समय से पाकिस्तान क्रिकेट में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पाकिस्तान में कभी पूर्व खिलाड़ियों के बयान तो कभी क्रिकेट बोर्ड में टीम मैनेजमेंट को लेकर कई सवाल खड़े होते हैं। अब कोच को...
11:08 AM Nov 19, 2024 IST | Surya Soni

Pakistan Head Coach: पिछले काफी समय से पाकिस्तान क्रिकेट में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पाकिस्तान में कभी पूर्व खिलाड़ियों के बयान तो कभी क्रिकेट बोर्ड में टीम मैनेजमेंट को लेकर कई सवाल खड़े होते हैं। अब कोच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट में घमासान मचा हुआ हैं। पाकिस्तान के हेड कोच (Pakistan Head Coach) की जिम्मेदारी फिलहाल जेसन गिलेस्पी के पास थी। लेकिन अब व्हाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान को नया हेड कोच मिल गया है।

इस पूर्व खिलाड़ी को बनाया पाक का हेड कोच:

जेसन गिलेस्पी से व्हाइट बॉल क्रिकेट के कोच की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। उनकी जगह पीसीबी ने पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को अंतरिम हेड कोच नियुक्त किया है। बता दें पीसीबी ने यह फैसला चैम्पियंस ट्रॉफी को देखते हुए लिया है। अब जेसन गिलेस्पी वापस रेड बॉल क्रिकेट में कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी ने व्हाइट बॉल के लिए गिलेस्पी को ऑफर दिया था। लेकिन गिलेस्पी ने यह जिम्मेदारी यह कहते हुए ठुकरा दी कि उनके मौजूदा वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज:

बतादें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के बाद अब पाकिस्तान जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 24 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि सीरीज का आखिरी मैच 5 दिसंबर को होगा। इस सीरीज में आकिब जावेद को अंतरिम हेड कोच नियुक्त किया है। वो चैम्पियंस ट्रॉफी तक इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। इसके बाद स्थायी कोच की घोषणा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद की जाएगी। तब तक आकिब जावेद अंतरिम हेड कोच बने रहेंगे।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: सैमसन-तिलक के तूफ़ान में उड़ी अफ्रीका, भारत ने टी-20 सीरीज 3-1 से की अपने नाम

Tags :
Aqib JavedJason GillespiePakistanpakistan cricketPakistan new head coachPakistan new head coach Aqib JavedPakistan white ball new head coachPakistan white ball new head coach Aqib JavedPCB
Next Article