PAK W VS NZ W: पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड मैच, टीम इंडिया के लिए क्यों जरूरी ये मैच..?
PAK W VS NZ W: महिला टी-20 विश्वकप में अब से कुछ ही देर में न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच (PAK W VS NZ W) दुबई के स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर टीम इंडिया पाकिस्तान की जीत की दुआ करेगी। बता दें यह मैच पाकिस्तान से ज्यादा टीम इंडिया के लिए जरूरी है। इस मैच में पाकिस्तान की हार और जीत भारत के आगे के सफर को तय करेगा।
पाकिस्तान जीती तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में...
बता दें कीवी टीम के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तान की हार और जीत भारतीय टीम के आगे के सफर का तय करेगा। अगर पाकिस्तान टीम इस मैच में उलटफेर करते हुए न्यूज़ीलैंड को हराने में कामयाब रही तो फिर टीम इंडिया को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा। वहीं पाक टीम की हार से भारतीय टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड:
बता दें न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी-20 मैचों में 11 बार भिड़ंत हुई है। इसमें न्यूजीलैंड की टीम का 9 में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान की महिला टीम सिर्फ 2 बार ही जीत हासिल कर सकी है। ऐसे में इन आंकड़ों के आधार पर कीवी टीम का पलड़ा इस मैच में काफी भारी नज़र आ रहा है। लेकिन पाकिस्तान की टीम उलटफेर करने का माद्दा रखती है।
कहां देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट:
महिला टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच सोमवार, 14 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। महिला टी20 विश्व कप 2024 का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है। वहीं इस मैच लाइम स्ट्रीम डिज्नी हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी।
ये ही पढ़ें: टीम इंडिया ने बांग्लादेश का टी-20 सीरीज में किया सूपड़ा साफ़, हैदराबाद में 133 रनों से जीता मुकाबला