PAK vs ZIM: पहले टी-20 में पाकिस्तान की बड़ी जीत, जिम्बाब्वे को 57 रनों से हराया
PAK vs ZIM: पाकिस्तान की टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीत लिया है। रविवार को खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मैच को 57 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ तैयब ताहिर ने 39 रनों की तूफानी पारी खेलकर मैच का पासा पलट दिया था। इसके बाद बाकी का बचा काम पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने पूरा कर दिया।
पहले टी-20 में पाकिस्तान की बड़ी जीत:
पाकिस्तान की टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। लेकिन उसके बाद अब पाकिस्तान ने बिना आज़म और रिज़वान के यह मैच आसानी से अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 165 रन बनाए। इसके जवाब में मेजबान टीम 108 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह पाकिस्तान ने इस मैच में 57 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।
पाकिस्तानी स्पिनर्स ने किया कमाल:
इस मैच में एक समय मैच पाकिस्तान के हाथ से निकल गया था। जिम्बाब्वे के ओपनर मरुमानी और सिकंदर रज़ा जबरदस्त लय में बल्लेबाज़ी कर रहे थे। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के स्पिनर्स ने मैच में टीम की वापसी करवा दी। पाकिस्तान के लिए इस मैच में स्पिनर अबरार अहमद और सुफियान मुकीम ने तीन-तीन सफलता अर्जित की।
ये भी पढ़ें: NZ vs ENG: जो रूट ने रचा टेस्ट में इतिहास, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ की ये उपलब्धि हासिल
.