इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का एलान, इस खिलाड़ी की हुई वापसी
PAK vs ENG Test Series: इंग्लैंड की टीम के खिलाफ पाकिस्तान को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर से मुल्तान में खेला जाएगा। इसको लेकर पीसीबी (PAK vs ENG Test Series) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। टीम की कमान एक बार फिर शान मसूद को सौंपी गई है। जबकि टीम में स्पिनर नोमान अली की वापसी हुई है। बता दें यह सीरीज WTC 2023-25 का हिस्सा है।
नोमान अली की एक साला बाद हुई वापसी:
पाकिस्तान की टीम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे कामरान गुलाम और मोहम्मद अली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जगह नहीं बना पाए। जबकि 37 साल के स्पिनर नोमान अली को टीम में चुना गया है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल खेला था। आखिरी टेस्ट मैच में नोमान अली ने श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट लिए थे।
शाहीन अफरीदी की हुई वापसी:
बता दें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने टीम में शाहीन अफरीदी को जगह दी है। अफरीदी को खराब फॉर्म के कारण इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में उनके आने से पाकिस्तानी गेंदबाज़ी आक्रमण थोड़ा मजबूत होगा।
पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम:
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी।
ये भी पढ़ें: कानपुर में होगा भारत और बांग्लादेश दूसरा टेस्ट, यहां देखें मैच से जुड़ी जानकारी