• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

PAK vs ENG: पाकिस्तान की टेस्ट में बड़ी बेइज्जती, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में हुई ऐसी पहली शर्मनाक हार

PAK vs ENG: पाकिस्तान की टीम को टेस्ट क्रिकेट में लगातार छह हार का सामना करना पड़ा है। मुल्तान टेस्ट के पांचवें दिन पाकिस्तान की पूरी टीम (PAK vs ENG) दूसरी पारी में सिर्फ 220 रनों पर ढेर हो गई।...
featured-img

PAK vs ENG: पाकिस्तान की टीम को टेस्ट क्रिकेट में लगातार छह हार का सामना करना पड़ा है। मुल्तान टेस्ट के पांचवें दिन पाकिस्तान की पूरी टीम (PAK vs ENG) दूसरी पारी में सिर्फ 220 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पारी और 47 रनों से शानदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान टीम के जब से शान मसूद कप्तान बने हैं तब से लेकर अब तक एक भी मैच में पाकिस्तान को जीत नहीं मिली है। यह टेस्ट मैच में पाकिस्तान की लगातार छठी हार हो गई।

पाकिस्तान की टेस्ट में बड़ी बेइज्जती:

हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को लगातार दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने घरेलू टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए प्रयास किया। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सारी पोल खुल गई। पाकिस्तान को मुल्तान टेस्ट मैच में पारी और 47 रन से बड़ी हार मिली है। पिछले एक-दो साल से पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट में एक जीत के लिए तरस गई है। घरेलू सरजमीं पर भी पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है।

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसी पहली हार:

पाकिस्तान की टीम को मुल्तान में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी टीम को पहली पारी में 500 रन से ज्यादा स्कोर बनाने के बाद हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान पहली टीम बन गई है जिसने पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी टेस्ट मैच एक पारी से गंवा दिया। बता दें पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रनों बड़ा स्कोर बनाया था। लेकिन उसके बाद भी हार का जाना बेहद शर्मनाक है।

मुल्तान में इंग्लैंड की पारी और 47 रन से जीत:

इंग्लैंड की टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को पारी और 47 रन से शिकस्त दी। इसके साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। बता दें पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 220 रन ढेर हो गई। इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 823 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड को पारी और 47 रन से जीत मिली।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत, 82 रन से जीता मुकाबला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो