बाबर आज़म की जगह शामिल इस बल्लेबाज़ ने पहले ही मैच में ठोका शतक
PAK vs ENG: पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रही है। पाकिस्तान की टीम को टेस्ट क्रिकेट में लगातार छह हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों (PAK vs ENG:) की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस टेस्ट में मिली हार के बाद पीसीबी ने एक्शन लेते हुए बाबर आज़म जैसे बड़े खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया।
आज़म की जगह शामिल बल्लेबाज़ ने ठोका शतक:
बता दें पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मंगलवार से दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने एक बार फिर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। लेकिन पाक टीम ने 17 रनों के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए बाबर की जगह शामिल कामरान गुलाम आए। यह कामरान गुलाम का पहला टेस्ट मैच है। उन्होंने पहले ही टेस्ट में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जमा दिया।
सेम अयूब ने खेली 77 रनों की पारी:
पाकिस्तान के लिए दूसरे टेस्ट मैच में ओपनर बल्लेबाज़ सेम अयूब ने भी जबरदस्त बल्लेबाज़ी की। सेम अयूब ने इस मैच में कामरान गुलाम के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। उन्होंने 77 रनों की पारी खेलते हुए पाकिस्तान को संकट से बाहर निकाला। सेम अयूब इस मैच में मैथ्यू पॉट्स का शिकार बन गए। उनके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए सोद शकील भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। फिलहाल क्रीज पर कामरान के साथ रिज़वान खेल रहे हैं।
जेक लीच ने चटकाए दो विकेट:
मुल्तान में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने शुरुआत अच्छी की। लेकिन उसके बाद उनके गेंदबाज़ विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए। इस मैच में जेक लीच ने शुरुआत में दो विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेला था। इस मैच में कामरान गुलाम 13वें पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बने गए, जिन्होंने पहले टेस्ट मैच शतक जड़ा।
ये ही पढ़ें: टीम इंडिया ने बांग्लादेश का टी-20 सीरीज में किया सूपड़ा साफ़, हैदराबाद में 133 रनों से जीता मुकाबला
.