राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

पाकिस्तान की टेस्ट में फिर शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट में पारी और 47 रन से दी शिकस्त

PAK vs ENG 1st Test: पाकिस्तान की टीम अपने बुरे दौर से गुज़र रही है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ मिली 0-2 की हार के बाद अब फिर शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी है। इंग्लैंड की टीम (PAK vs ENG...
12:46 PM Oct 11, 2024 IST | Surya Soni

PAK vs ENG 1st Test: पाकिस्तान की टीम अपने बुरे दौर से गुज़र रही है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ मिली 0-2 की हार के बाद अब फिर शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी है। इंग्लैंड की टीम (PAK vs ENG 1st Test) ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को पारी और 47 रन से शिकस्त दी। इसके साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। बता दें पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 220 रन ढेर हो गई।

पाकिस्तान की टेस्ट में फिर शर्मनाक हार:

मुल्तान टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रनों विशाल स्कोर बनाया था। उस समय मैच में पाकिस्तान की जीत या टेस्ट मैच ड्रॉ होने की चांस लग रहे थे। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में रिकॉर्ड 823 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 220 रनों पर ढेर हो गई। पहली पारी के आधार पर 267 रन से पिछड़ने वाली पाकिस्तानी टीम को इस मैच में एक पारी और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।

जैक लीच ने 4 विकेट झटके:

इस मैच में इंग्लैंड की जीत वाकई पाकिस्तान को शर्मसार करने वाली है। बल्लेबाज़ों के लिए मददगार इस पिच पर पाकिस्तान के गेंदबाज़ विकेट के लिए तरस गए थे। उसी पिच पर इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने 4 विकेट झटके। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में सलमान आगा और आमिर जमाल ने अर्धशतक जमाए। लेकिन इन दोनों बल्लेबाज़ों की शानदार पारी के बावजूद पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।

रुट-ब्रूक की जबरदस्त बल्लेबाज़ी:

इंग्लैंड की इस जीत में रुट-ब्रूक की जबरदस्त बल्लेबाज़ी का भी बड़ा योगदान रहा है। दोनों ने मिलकर पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की जमकर धज्जियां उड़ाई। हैरी ब्रूक ने इस मैच में 310 गेंदों का सामना करते हुए टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ तिहरा शतक ठोका। इस दौरान उन्होंने 28 चौके और 3 छक्के भी जड़े। जबकि स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने दोहरा शतक ठोका। जो रूट ने मुल्तान टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा है।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत, 82 रन से जीता मुकाबला

Tags :
PAK vs ENG 1st Testpak vs eng 1st test day 5PAK vs ENG 1st Test livePAK vs ENG 1st Test live scorePAK vs ENG 1st Test newspak vs eng day 5pak vs eng live score todayPak vs eng testpak vs eng test live scorePakistan vs England
Next Article