• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

PAK vs ENG: मुल्तान टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों का बोलबाला, शान मसूद-शफीक ने जड़ा शतक

PAK vs ENG: पाकिस्तान की टीम ने मुल्तान टेस्ट के पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत बना ली। इस टेस्ट में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाक टीम ने दिन के खेल समाप्ति तक चार विकेट के नुकसान पर 328 रन बना...
featured-img

PAK vs ENG: पाकिस्तान की टीम ने मुल्तान टेस्ट के पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत बना ली। इस टेस्ट में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाक टीम ने दिन के खेल समाप्ति तक चार विकेट के नुकसान पर 328 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान (PAK vs ENG) के लिए पहले दिन कप्तान शान मसूद और अब्दुल्लाह शफीक ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा।

मसूद-शफीक की 253 रनों की साझेदारी:

इस मैच में पाकिस्तान का पहला विकेट जल्दी गिर गया। लेकिन उसके बाद अब्दुल्लाह शफीक ने कप्तान शान मसूद के साथ 253 रनों की साझेदारी की। इसके बाद शफीक 102 रन बनाकर आउट हुए। अय्यूब के अलावा शान मसूद ने भी शानदार सेंचुरी लगाई। उन्होंने 151 रनों की पारी खेली। इस तरह मुल्तान टेस्ट मैच में फिलहाल पाकिस्तान ने अपनी स्थिति को काफी मजबूत किया है।

अब्दुल्लाह शफीक का दमदार शतक:

पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज़ अब्दुल्लाह शफीक ने इस मैच की पहली पारी में शतक ठोका। शफीक 102 रन बनाकर आउट हुए। अब्दुल्लाह शफीक पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। उन्होंने अंतिम 10 पारियों में 7 बार तो दहाई का आंकड़े भी नहीं छू पाए। लेकिन मुल्तान टेस्ट के पहले ही दिन उन्होंने शतक ठोक कर दमदार वापसी की। यह उनके करियर का पांचवें टेस्ट शतक हो गया।

चार साल बाद मसूद ने जड़ा शतक:

बता दें अब्दुल्लाह शफीक जैसी ही कहानी पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद के साथ थी। शान मसूद ने इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में शानदार शतक जड़ा है। यह उनके टेस्ट करियर का 5वां शतक था। स्ट में शान मसूद ने आखिरी बार शतक साल 2020 में लगाया था। अब चार साल बाद उनके बल्ले से टेस्ट मैच में शतक निकला है। उन्होंने शतकीय पारी में 102 गेंदों पर 2 छक्के और 10 चौके जड़े।

ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या ने बनाया खास रिकॉर्ड, विराट कोहली को पछाड़ हासिल की ये उपलब्धि

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो