• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

आज ही के दिन ईशान किशन ने मचाया था बल्ले से तहलका, बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की आ गई थी शामत

On This Day: टीम इंडिया में फिलहाल एक से बढ़कर एक क्रिकेट खिलाड़ी मौजूद है। एक समय था जब धोनी एक मात्र विकेटकीपर विकल्प नज़र आते थे, लेकिन अब भारतीय टीम में विकेटकीपर के कई विकल्प नज़र आ रहे हैं।...
featured-img

On This Day: टीम इंडिया में फिलहाल एक से बढ़कर एक क्रिकेट खिलाड़ी मौजूद है। एक समय था जब धोनी एक मात्र विकेटकीपर विकल्प नज़र आते थे, लेकिन अब भारतीय टीम में विकेटकीपर के कई विकल्प नज़र आ रहे हैं। ऋषभ पंत के अलावा ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, जितेश शर्मा और ईशान किशन जैसे होनहार खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाने का इंतज़ार कर रहे हैं। इसमें एक नाम ईशान किशन का, जो एक (On This Day) समय भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज़ के तौर पर अपना दम दिखा चुके हैं।

किशन ने मचाया था बल्ले से तहलका:

आज का दिन क्रिकेट के इतिहास में ईशान किशन की धमाकेदार पारी के लिए जाना जाता हैं। किशन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। आज ही के दिन यानी 10 दिसंबर को 2022 को चटग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने ऐतिहासिक पारी खेली थी। इस मैच में किशन ने सबसे कम उम्र में वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाया था। उस दिन बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की शामत आ गई थी।

24 चौके और 10 छक्के जड़कर मचाया था गदर:

ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ आज ही के दिन दो साल पहले 131 गेंदों पर 210 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने अपनी इस पारी में 24 चौके और 10 छक्के जड़कर बांग्लादेश के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। उन्होंने 126 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया था। उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत भारत ने इस मैच में आठ विकेट खोकर 409 रन बनाए थे।

टीम इंडिया में वापसी का इंतज़ार:

बता दें ईशान किशन भी भारत के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में शामिल हैं। लेकिन इसके बावजूद अब वो टीम इंडिया में वापसी के लिए काफी समय से इंतज़ार में हैं। उन्होंने इस साल पहले महीने में अपना आखिरी मैच खेला था। उसके बाद से वो टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड की पारी से पलटा मैच का पासा, रोहित शर्मा का एक फैसला पड़ा भारी..?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो