OMA vs NED: ओमान की टीम का बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड को एक रन से हराया
OMA vs NED: क्रिकेट के मैदान पर सोमवार को एक और रोमांचक मैच देखने को मिला। बता दें क्रिकेट के मैदान पर बड़े-बड़े उलटफेर के लिए मशहूर नीदरलैंड्स की टीम (OMA vs NED:) को खुद अब बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। बता दें सोमवार को ओमान और नीदरलैंड्स के बीच बड़ा मुकाबला खेला गया। इस मैच में नीदरलैंड्स की टीम का पलड़ा काफी मजबूत नज़र आ रहा था। लेकिन नीदरलैंड्स के बल्लेबाज़ों ने टीम की लुटिया डुबो दी।
ओमान ने बनाए 155 रन:
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ओमान की टीम ने 155 रन बनाए। इसमें ओमान की तरफ से अशीष ओडेडारा और कप्तान जतिंदर सिंह ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी हुई थी। लेकिन उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। और ओमान की पूरी टीम 44.2 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 155 रन पर ढेर हो गई।
नीदरलैंड को एक रन से हराया:
इस मैच में नीदरलैंड के गेंदबाज़ों ने शानदार वापसी करते हुए ओमान को 155 ऑलआउट कर दिया था। लेकिन इसके बाद उनके बल्लेबाज़ों ने टीम की लुटिया डुबो दी। ओमान के गेंदबाज़ों की जबरदस्त गेंदबाज़ी के अगले नीदरलैंड्स 45.3 ओवरों में 154 रनों पर ही ढेर हो गई। इस तरह इस मुकाबले को ओमान ने एक रन से अपने नाम कर लिया। ओमान की तरफ से आमिर कलीम ने चार, सिद्धार्थ बुकापट्टनम और अहमद ने दो-दो विकेट लिए।
सांसे थमा देने वाला मुकाबला:
क्रिकेट के मैदान पर ऐसे उतार-चढ़ाव वाले मैच काफी कम देखने को मिलते हैं। पहले ओमान के ओपनर खिलाड़ियों ने मैच में एकतरफा माहौल बना दिया था। लेकिन उसके बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। हालांकि नीदरलैंड की पारी में भी कई बार ऐसा लगा की मैच ओमान की टीम हार सकती है। लेकिन अंत में ओमान ने जल्दी-जल्दी विकेट लेते हुए जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें: SL vs NZ: न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में श्रीलंका को पांच रनों से हराया, सीरीज में की बराबरी
.