• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ICC की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, ODI World Cup 2023 से भारत को हुआ 11 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा!

ODI World Cup 2023: क्रिकेट में भारत को खेलों में सबसे ज्यादा तरहीज दी जाती है। देश के किसी भी भी मैदान में जब भी कोई क्रिकेट मुकाबला होता है तो क्रिकेट फैंस (ODI World Cup 2023) का जमावड़ा देखने...
featured-img

ODI World Cup 2023: क्रिकेट में भारत को खेलों में सबसे ज्यादा तरहीज दी जाती है। देश के किसी भी भी मैदान में जब भी कोई क्रिकेट मुकाबला होता है तो क्रिकेट फैंस (ODI World Cup 2023) का जमावड़ा देखने को मिलता है। पिछले साल हुए वनडे विश्वकप में कुछ ही हाल देखने को मिला था। इसके अलावा आईपीएल के मैच देखने भी बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में पहुंचते हैं। अब आईसीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ODI World Cup 2023 से भारत रिकॉर्डतोड़ कमाई हुई थी। जिसमें सबसे अधिक लाभ पर्यटन क्षेत्र को हुआ।

पिछले वर्ष अक्टूबर-नवंबर में आयोजित वर्ल्ड कप:

भारत में वनडे विश्वकप का आयोजन पिछले साल हुआ था। अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्वकप 2023 के मुकाबले देश के अलग-अलग मैदानों पर खेल गए थे। अब करीब एक साल बाद आईसीसी की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप से 1.39 अरब डॉलर (11,637 करोड़ रुपये) का फायदा हुआ। इसमें सबसे अधिक फायदा पर्यटन क्षेत्र को हुआ। इस लिहाज से यह अब तक का सबसे बड़ा विश्वकप हो गया। बता दें विश्वकप के मैचों के लिए काफी क्रिकेट फैंस विदेशों से भी भारत पहुंचे थे।

12 लाख से अधिक दर्शकों ने देखा विश्वकप:

आईसीसी की इस रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी संख्या में लोग मैच देखने स्टेडियम में पहुंचे। अगर इनके आंकड़ों की बात करें तो आईसीसी की रिपोर्ट में दावा किया गया कि विश्वकप के मैचों के दौरान 12 लाख 50 हजार दर्शकों ने स्टेडियम में जाकर मैच देखा। इसमें बड़ी संख्या में विदेशी फैंस भी शामिल रहे। रिपोर्ट के अनुसार लगभग 75 प्रतिशत लोग पहली बार आईसीसी का 50 ओवर का मुकाबला देखने पहुंचे थे। इससे पहले किसी भी विश्वकप में इतनी संख्या में फैंस मैच देखने मैदान पर नहीं पहुंचे।

आस्ट्रेलिया ने जीता विश्वकप:

इस विश्वकप में भारतीय फैंस को फाइनल में बड़ा झटका लगा था। टीम इंडिया को फाइनल में जीत की पूरी उम्मीद थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर एक बार फिर विश्वकप का खिताब अपने नाम किया। बता दें कंगारू टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के विजयी अभियान को रोकते हुए रिकॉर्ड छठी बार खिताब जीता।

ये भी पढ़ें: Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक में लगी मेडल्स की झड़ी, सचिन सरजेराव ने दिलाया 21वां पदक

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो