राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

NZ W Vs SL W: न्यूज़ीलैंड की जीत से बढ़ी टीम इंडिया की परेशानी, सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल!

NZ W Vs SL W: महिला टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड ने दूसरी बड़ी जीत दर्ज की। शारजाह के मैदान पर शनिवार को न्यूज़ीलैंड का मुकाबला श्रीलंका (NZ W Vs SL W) से हुआ था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने...
09:24 AM Oct 13, 2024 IST | Surya Soni

NZ W Vs SL W: महिला टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड ने दूसरी बड़ी जीत दर्ज की। शारजाह के मैदान पर शनिवार को न्यूज़ीलैंड का मुकाबला श्रीलंका (NZ W Vs SL W) से हुआ था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया। इस मैच में कीवी टीम की जीत के चलते टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह बेहद मुश्किल हो गई है। टीम इंडिया को अब अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया से हर हाल में जीत जरुरी है। वहीं कीवी टीम का आखिरी मैच पाकिस्तान से होगा।

कैसा रहा मैच का हाल:

श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस में बरक़रार है। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 115 रन बनाए। इसके जवाब में कीवी टीम ने 17.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। बता दें कीवी टीम ने पहले मैच में भारत को 58 रनों से हराया था। लेकिन उसको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब श्रीलंका को हराकर न्यूज़ीलैंड ने दमदार वापसी की।

जॉर्जिया प्लिम्मर की अर्धशतकीय पारी:

श्रीलंका के खिलाफ कीवी टीम की ओपनर बल्लेबाज़ जॉर्जिया प्लिम्मर ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी की। इस मैच में जॉर्जिया प्लिम्मर ने सिर्फ 44 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। उनके साथ ऑलराउंडर एमेली केर ने भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 34 रन बनाए। इन दोनों की बल्लेबाज़ी की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने इस मुकाबले में आठ विकेट से जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड की इस जीत ने टीम इंडिया की राह को थोड़ा मुश्किल कर दिया हैं। इस जीत के बाद दोनों टीमों के 4-4 पॉइंट्स हो गए हैं।

भारत के लिए मुश्किल आगे की राह:

फिलहाल महिला टी-20 विश्वकप में लीग मैचों का दौर अंतिम चरण में पहुंच गया है। अब टीम इंडिया और कीवी टीम में सेमीफाइनल की कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों टीमों के अब 4-4 अंक हो गए हैं। भारत का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा। जबकि न्यूज़ीलैंड का अंतिम मैच पाकिस्तान से होगा।

ये ही पढ़ें: टीम इंडिया ने बांग्लादेश का टी-20 सीरीज में किया सूपड़ा साफ़, हैदराबाद में 133 रनों से जीता मुकाबला

Tags :
new zealand vs sri lanka highlightsnew zealand vs sri lanka livenew zealand vs sri lanka live scorenew zealand women vs sri lanka womennz vs slnz vs sl w livewomens t20 world cup 2024 live
Next Article