NZ vs SL T20 Series: श्रीलंका टीम का ऐलान, ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे की हुई छुट्टी
NZ vs SL T20 Series: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम की घोषणा कर दी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज (NZ vs SL T20 Series) के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान किया है। कीवी टीम के खिलाफ इस सीरीज में टीम की कमान एक बार फिर चरिथ असलांका के पास होगी। इस टीम में एक बड़ी हैरानी वाली लगी, वो ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे का नाम इसमें शामिल नहीं होना है।
ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे की हुई छुट्टी:
पिछले काफी समय से गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे को टी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। वो बतौर ऑलराउंडर श्रीलंका की टीम के लिए खेलते हैं। लेकिन उनको न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। श्रीलंका की स्पिन विभाग की जिम्मेदारी वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा और जेफरी वांडरसे के पास रहेगी।
28 दिसंबर को पहला टी-20 मैच:
बता दें न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 28 दिसंबर को खेला जाएगा। इसको लेकर जल्द ही श्रीलंका की टीम न्यूज़ीलैंड के लिए रवाना होगा। इस सीरीज का आखिरी मैच अगले साल यानी 2 जनवरी को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी।
टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम:
चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, दिनेश चांडीमल, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, असिथा फर्नांडो और बिनुरा फर्नांडो
ये भी पढ़ें: साल 2024 में कोहली-रोहित सहित इन क्रिकेटर्स के घर गूंजी किलकारी....